कलेक्टर के आदेशों की सरेआम उड़ाई जा रही धज्जियाँ

  • Oct 14, 2022
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

कलेक्टर के आदेशों की  सरेआम उड़ाई जा रही धज्जियाँ

एक ओर कलेक्टर आदेश का हवाला देते है दूसरी ओर कार्यवाही भी लापरवाह कर्मचारियों पर करना उचित होगा


    पन्ना पुष्पांजलि टुडे से जिला ब्यूरो चीफ हरिचरण  प्रजापति की खबर 


  पन्ना-  चाहे नगर प्रशासन हो या  ग्रामीण अंचल कलेक्टर के दिए गए आदेशों का हर जगह उड़ाई जाती है  धज्जियाँ  परन्तु इस समय नगर पंचायत  पंचायत ग्राम एवं शासकीय कर्मचारी बना रहे कलेक्टर के आदेशों का मजाक कुछ समय पहले कलेक्टर पन्ना का आदेश जारी हुआ था जिसमें कठोर शब्दों का प्रयोग करते हुए आदेशित किया गया था कि चाहे ग्राम हो नगर हो या जिला हो उनकी सड़कों में घूमने वाले आवारा जानवरों पर लगाम लगाई जाए और उन को व्यवस्थित करके यथा उचित स्थान पर रखा जाए जिसमें सड़कों में होने वाले हादसों को कम किया जा सके, आए दिन देखने को मिलता है कि सड़कों में आवारा मवेशी का जमावड़ा लगा रहता है जिसमें रास्तों में चलने वाले आम नागरिक उनका शिकार बनते हैं जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं हिंदी हादसों को देखते हुए कलेक्टर साहब महोदय पन्ना का आदेश जारी किया गया था जिसकी अनदेखी कई जगह की गई है जैसे कि अमानगंज थाने के सामने हाईवे रोड में मवेशियों का जमावड़ा , अमानगंज बस स्टैंड के आसपास रोड में जानवरों काय कतरन, पन्ना अमानगंज ,   सतना रोड चौराहा के पास जानवरों का जमावड़ा,पन्ना सतना रोड लक्ष्मीपुर चौराहे के पास मवेशियों का जमावड़ा, रेपुरा हाई सेकेंडरी स्कूल के सामने जानवरों का जमावड़ा नगर परिषद चौराहा, देवेंद्र नगर एवं चांदनी चौक बमुरी, सलेहा, सतना रोड देवेन्द्र नगर, मैं जानवरों का जमावड़ा, गुनौर पन्ना रोड चौराहा अनेक ऐसे स्थान हैं जहां पर आए दिन जानवरों का एक साथ जमावड़ा होने की वजह से वाहनों के आने जाने में दिक्कत होती है और दोपहिया वाहनों का आए दिन एक्सीडेंट होता है जिससे आम नागरिक हो रहे परेशान, 

साथ इस समय सबसे अधिक फुलवारी ग्राम पंचायत में अधिक घटनाएं हो रही है यदि पत्रकारो द्वारा बात की जाती है तो उनका कहना रहता है कि हमको इसका अलग से मद नहीं दिया जाता है जो जिसको करना हो कर सकते है,मतलब कहने का कि आज के समय मे ग्रामीण अंचलों मे अब कलेक्टर के आदेशों को मानना कोई जिम्मेदारी नहीं सोचता है|


देखना ये है कि इस प्रकार के प्रकाशन के पश्चात कलेक्टर महोदय कितना संवेदनशीलता से कार्यवाही करेंगे  आने वाला समय आपको अवगत कराएगा |

news_image
news_image

COMMENTS