विक्रम वुलन कंपनी में मृतक की पत्नी को ₹7लाख सहायता राशि मिलेगी प्रबंधक एवं परिजनों के बीच समझौता*

  • Apr 01, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

उद्योग क्षेत्र मालनपुर की उद्योग इकाई विक्रम बुलन में एक कर्मचारी की 31 मार्च 2023 शुक्रवार को कैंटीन से खाना खाकर पानी पी कर वापस जाते समय पैर फिसल जाने से हुई मौत गोहद से पी एम कराने के बाद परिजन एवं सहयोगी ने विक्रम बुलन कंपनी के गेट पर गत रात्रि 7:30 पर मृतक के परिवार को राहत राशि मुआवजा प्रदान कराने हेतु शब को रख दिया प्रबंधकों तो पूर्व में ही अभास हो गया था इस लिए स्थानीय पुलिस थाना मालनपुर को सुरक्षा हेतु बुला लिया था मृतक के भाई अल्पेश सिंह यादव ने बताया मेरे भाई जो इस दुनिया में नहीं  रहे है दिनेश सिंह जो एक किराए के मकान में रहकर इस कंपनी में 20 से 25 साल से काम कर कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था उसके तीन बच्चे हैं पत्नी भावना  यादव बड़ी लड़की तननो यादव उम्र 14 वर्ष छोटी पुत्री रागिनी यादव 10 वर्ष एवं 9 माह का 1 पुत्र था उसके परिवार के भरण-पोषण के लिए कंपनी की तरफ से सहायता राशि दिलाई जाए भाई इस कंपनी में 25 साल के लगभग कंपनी का कमचारी था इस विक्रम बुलन कंपनी के गेट पर शब को रखें रात्रि के 12 बजे चुके थे प्रबंधक और  परिजनों के साथ आए यूनियन पदाधिकारियों ने 30लाख की सहायता राशि की मांग थी प्रबंधक ने 5 लाख की राशि कंपनी की तरफ से देने धारी स्वीकार किया जिस पर परिजन राजी नहीं हुए कर्मचारी एकता के नारे लगते रहे थे उसके देर रात्रि गोहद एस डी एम शुभम शर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सौरभ कुमार कंपनी में पहुंचे के बाद  सबकी रजामंदी से  7  लाख रुपए जो 7 दिन के अंदर खाते में या चेक द्वारा देने का लिखित पत्र देकर वादा किया कि एवं अन्य सुविधाएं जो नियमों से बनेगी वह भी देने का आश्वासन दिया जब मृतक के परिजनों का आक्रोश शांत हुआ देर रात्रि शवको परिजन कंपनी के गेट से अपने गांव ले गए

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक