नौकरी में स्थानांतरण आम प्रक्रिया है... कलेक्टर अंकित अस्थाना

  • Apr 02, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

एसडीएम अंबाह, सबलगढ़ तहसीलदार को जिला प्रशासन ने दी विदाई...

   मुरैना... 01 अप्रैल 2023/ भोपाल द्वारा एसडीएम अंबाह श्री राजीव समाधिया का स्थानांतरण शिवपुरी और तहसीलदार सबलगढ़ श्री नरेश शर्मा का स्थानांतरण भिण्ड किया । इस तारतम्य में जिला प्रशासन ने 31 मार्च को  दोनों अधिकारियों को विदाई दी। विदाई के समय कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि सर्विस में स्थानांतरण एक आम प्रक्रिया है, जो समय-समय पर होते रहती है। किन्तु सर्विस के दौरान काम करते समय एक छाप छोड़ना बहुत बड़ी बात है। कलेक्टर ने कहा कि एसडीएम श्री राजीव समाधिया ने अम्बाह में नाम और कीर्ति हासिल की है। वह  उनकी कड़ी मेहनत का फल है। श्री समाधिया का कार्यकाल मेरे साथ 5 माह का रहा आ है। मैंने जब-जब कोई जिम्मेदारी दी है, उसमें श्री समाधिया खरे उतरे है। मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कामना हूं। जहां भी रहे उत्तरोत्तर तरक्की करें।  कलेक्टर ने कहा कि तहसीलदार सबलगढ़ श्री नरेश शर्मा ने भी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य संपादित किये है। मुझे उम्मीद है कि शासकीय कार्य में जो सहयोग मुझे दिया है कि उसी प्रकार का सहयोग अगले जिले में कलेक्टरों को देंगे।  

      विदाई ले रहे एसडीएम अम्बाह श्री राजीव समाधिया ने कहा मेरे द्वारा नगरीय निकाय, पंचायत जैसे चुनाव वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न करायें। जिसमें सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार,  पुलिस अधिकारियों का बहुत अच्छा सहयोग मिला। कई मार्गदर्शन भी मुझे वरिष्ठ अधिकारियों ने दिये, जो मुझे सीखने को मिला, वह मेरे आगे सर्विस में काम आयेगा। जिसे मैं संजोये रखूंगा। कलेक्टर के साथ बहुत कम समय काम करने का सौभाग्य मिला। मैं आशा करता हूं कि पुनः अगले जिलों में कलेक्टर के साथ काम करने का सौभाग्य मिले, ऐसी मेरी आशा और विश्वास है।   

      कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रायसिंह नरवरिया ने कहा कि एसडीएम अंबाह श्री राजीव समाधिया एक कुशल अधिकारी के रूप में थे। अपनी  जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं। मेरे साथ चुनाव में बहुत अच्छा कार्य किया है। किसी भी प्रकार का लोन ओडर क्यों न हो, उसका समाधान श्री समाधिया निकाल लेते थे। मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।  

       अपर कलेक्टर श्री नरोतम भार्गव ने कहा कि श्री समाधिया में वो अच्छाइयां थी, जो एक कुशल अधिकारी में होती है। श्री समाधिया को जो जिम्मेदारी दी जाती थी, वह उसे पूर्ण करते थे। श्री समाधिया जहां भी रहे वे भी इसी क्षमता, निष्ठावान वनकर  जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। दिनों दिन ऊंचाइयो को छूये।  

      कार्यक्रम का संचालन नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन ने किया। इस मौके पर जिला खनिज अधिकारी श्री सुखदेव कुमार निर्मल, एसडीएम मुरैना श्री एलके पाण्डेय, सबलगढ़ सुश्री मेघा तिवारी, जिला आबकारी अधिकारी, तहसीलदार सुश्री कल्पना शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे

COMMENTS