यहां की टीम ने दंदरौआ धाम मैं आयोजित वॉलीबॉल का फाइनल मैच जीता

  • Apr 03, 2023
  • Umakant Sharma Reporter Bhind

news_image

उमाकान्त शर्मा भिंड

दंदरौआ धाम में चल रहा है खेल प्रतियोगिताओं का महाकुम्भ  

भिण्ड। दंदरौआ धाम में चल रहे खेल प्रतियोगिता महाकुम्भ के दौरान सोमवार को बॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें फायनल मुकाबला सैफई की टीम ने जीता। विजेता और उप विजेता टीम को श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर महंत रामदास जी द्वारा पुरस्कार के रूप में नगद राशि प्रदान की गई।

बॉलीवाल प्रतियोगिता के रविवार को हुए लीग मैचों की श्रृंखला के बाद सोमवार को सेमी फायनल एवं फायनल मैच खेले गए। इसमें सैफई विरुद्ध बरोही के बीच पहला सेमी फाइनल खेला गया, जिसमें सैफई की टीम विजयी रही। उधर दूसरे सेमी फायनल में ग्वालियर की टीम ने अंबाह की टीम को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फायनल मुकाबला सैफई और ग्वालियर के मध्य खेला गया, जिसमें सैफई टीम ने विजयश्री हासिल की। विजेता सैफई टीम के कप्तान विकास यादव को महाराज जी ने 11000 रुपए एवं उप विजेता ग्वालियर की टीम को 5000 रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान कर आशीर्वाद दिया। मैच के आरंभ में धाम के महंत महामण्डलेश्वर रामदास महाराज ने खिलाडिय़ों से मुलाकात करते हुए कहा कि युवाओं को खेल खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है। मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत रहने के लिए युबाओं को खेल जरूर खेलना चाहिए।इस मौके पर रामबरन पुजारी, बृजकिशोर शर्मा, अशोक दीक्षित, नरसी दद्दा, प्रमोद चौधरी, हरिओम बरुआ आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

ऊंट घोड़ी का नाच बना आकर्षण केंद्र

मंदिर परिसर में मेले के दौरान ऊंट और घोड़ी नाच के साथ डीजे की धुन पर प्रस्तुति दे रहे अन्नू डांसर मेले के खास आकर्षण हैं। मंदिर प्रवक्ता जलज त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि दंदरौआ धाम में नाच करने वाले ऊंट और घोड़ी अलवर राजस्थान से बुलाए गए हैं। घोड़ी का नाम कल्लो और ऊंट का नाम नागराज है।

news_image

COMMENTS