राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन फार्म भरवाने के लिए वार्ड स्तर पर शिविरों का किया निरीक्षण

  • Apr 04, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

शिवपुरी, 

3 अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा महिलाओं को स्थानीय स्तर पर आवेदन फार्म भरवाने, ईकेवाईसी करने एवं बैंक अकाउंट डीबीटी इनेबल्ड करवाने के लिए पंचायत व वार्ड स्तर पर शिविर आयोजित किए जा रहे है। 

इसी क्रम में आज लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने नगर परिषद पोहरी के वार्ड क्रमांक 5 एवं 7 में तथा नगर परिषद बैराड़ मुख्यालय पर आयोजित किए जा रहे शिविरों का निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने पोहरी विधानसभा क्षेत्र कि सभी महिलाओं से अनुरोध किया है कि जिनकी उम्र 23 से 60 वर्ष है, विवाहित हो व मध्य प्रदेश की निवासी हो संबंधित ग्राम पंचायत या संबंधित वार्ड में जाकर लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन करें। 

राज्यमंत्री श्री धाकड़ ने कहा कि लाड़ली बहना योजना मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण योजना है। इसमें कोई पात्र बहन वंचित नहीं रहे। इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि इसके किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है केवल समग्र आईडी, आधार व मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो। साथ ही उन्होंने बताया कि फार्म भरने से पहले ईकेवाईसी जरूर करवाएं ईकेवाईसी नजदीक के सीएससी सेंटर, एम पी ऑनलाइन पर नि:शुल्क है।

राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने स्वयं लाड़ली बहना के ईकेवायसी, आवेदन फार्म भरे। उन्होने वार्ड में अभी तक कितने आवेदन हो चुके हैं, कितनी महिलाओं की ईकेवाईसी पूर्ण हो गई है, इसकी जानकारी ली। साथ ही उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

COMMENTS