खनियाधाना पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

  • Apr 04, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

पुलिस थाना खनियाधाना  द्वारा पकड़ी 1,50,000 रुपये की शराब  व शराब बनाने के सामान 5000 लीटर लहान किया नष्ट 


पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिह भदौरिया द्वारा अवैध शराव की विक्री के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है, उक्त आदेश के पालन मे  अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एस.डी.ओ.पी पिछोर श्री  प्रशान्त शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 03.04.2023 की रात्रि को थाना खनियाधाना पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नदनवारा मे एक व्यक्ति तालाब के किनारे अवैध रुप से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराव उतार रहा है उक्त सूचना पर से दविश दी गई तो आरोपी निवासी ग्राम नदनवारा के कब्जे दो नीले रंग की 50-50 लीटर की कैनो मे 80 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराव, दो प्लास्टिक के ड्रम जिनमे लहान भरा था,  शराव बनाने का एक लोहे का ड्रम, दो  एल्यूमीनियम का देगचा कीमती करीव 50,000 रुपये की बरामद की गई व तीन खाली प्लास्टिक के ड्रमो को विधिवत जप्त किया गया व मौके पर 5,000 लीटर गुड़ व महुआ का लहान जो प्लास्टिक के ड्रमो मे व जमीन पर गड्डो मे भरा था कीमती 1,00,000 रुपये का जिसे मौके पर नष्ट किया गया उक्त आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 177/2023 धारा 34(2)   आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया आरोपी से अन्य आरोपियो के सम्बंध मे पूछताछ की जा रही है । आरोपी शराव माफिया है पूर्व से शराव के तीन अपराध पंजीबध्द है आरोपी का निम्नलिखित आपराधिक रिकार्ड है ।


उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सुरेश शर्मा, उऩि अशोकबाबू शर्मा मय सउऩि कमलकिशोर सैंथिया , मय सउनि अरुण वर्मा सउऩि पुरषोत्तम पटेल आर. 621 बनवारी ,आर. 671 रवि ,आर. 781 हेमसिंह , आर .1073 अनूप,   आर.चा. 858 सत्यवीर ,सै 280 रामनिवास      की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक