मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत बालाघाट में 01 लाख 67 हजार 385 महिलाओं के भरे गए आवेदन

  • Apr 05, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं के आवेदन भरने का कार्य जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में किया जा रहा है । आज मंगलवार 04 अप्रैल 2023 को जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में पात्र महिलाओं के आवेदन भरवाये गये है। आज 04 अप्रैल को दोपहर तक बालाघाट जिले में 01 लाख 67 हजार 385 महिलाओं के आवेदन भरे जा चुके हैं। जिले में इस योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं के आवेदन भरने का कार्य 25 मार्च से प्रारंभ किया गया है, जो 30 अप्रैल 2023 तक चलेगा।

महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री वंदना धूमकेती ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद पंचायत लांजी की ग्राम पंचायतों में सबसे अधिक 21 हजार 518 और सबसे कम 10 हजार 23 महिलाओं के आवेदन जनपद पंचायत बैहर की ग्राम पंचायतों में भरे गए हैं । जनपद पंचायत बालाघाट में 15 हजार 852, बिरसा में 13 हजार 773, कटंगी में 18 हजार 246, खैरलांजी में 15 हजार 143, किरनापुर में 17 हजार 805, लालबर्रा में 14 हजार 50, परसवाड़ा में 10 हजार 798 और जनपद पंचायत वारासिवनी में 16 हजार 420 महिलाओं के आवेदन भरे हैं । जिले के नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका क्षेत्र बालाघाट में 3771, मलाजखंड में 3102, वारासिवनी में 1892, बैहर में 1919, कटंगी में 1504 और लांजी में 1569 महिलाओं के आवेदन भरे गए हैं। 

जनपद पंचायत बैहर के अंतर्गत्‍ ग्राम पंचायत धीरी में लाड़ली बहना योजना अंतर्गत शैडो एरिया (ऐसे क्षेत्र जहां पर नेटवर्क नहीं मिल रहा है) की महिलाओं को कवरेज एरिया में लाकर आवेदन भरवाने का कार्य किया जा रहा है

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत 23 से 60 वर्ष की आयु की विवाहित, विधवा, परित्यक्ता महिलाओं को हर माह 1000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी । इस योजना में वही महिलाएं पात्र होंगी जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से कम है, परिवार के पास 5 एकड़ से कम कृषि भूमि है और परिवार में कोई आयकर दाता नहीं है। इस योजना में सहायता राशि पात्र महिला के आधार नंबर से लिंक बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी । 10 जून 2023 से इस योजना की राशि महिलाओं को मिलना प्रारंभ हो जाएगी और हर माह की 10 तारीख को यह राशि महिलाओं के खाते में जमा की जाएगी।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक