छत्रसाल महाविद्यालय में हिंदी विमर्श कार्यक्रम आयोजित

  • Oct 15, 2022
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

छत्रसाल महाविद्यालय में हिंदी विमर्श कार्यक्रम आयोजित


पुष्पांजलि टुडे से जिला ब्यूरो चीफ हरिचरण प्रजापति


पन्ना, मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आदेशित हिंदी विमर्श कार्यक्रम में छत्रसाल महाविद्यालय में व्याख्यानमाला का आयोजन प्राचार्य डॉ एच एस शर्मा की अध्यक्षता एवं हिंदी के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ वीके दीक्षित के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस कार्यक्रम में हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ उमा त्रिपाठी, प्राध्यापक डॉ एसएस राठौर, डॉ राजीव सिंह, डॉ मंजू सिंह, डॉक्टर वरदानी प्रजापति उपस्थित थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ एच एस शर्मा एवं हिंदी के सेवानिवृत्त प्राध्यापक मुख्य अतिथि डॉ वीके दीक्षित सहित विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ एच एस शर्मा ने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसके राष्ट्रीय महत्व को प्रतिपादित किया और अपनी संस्कृति से जुड़कर भाषा का विकास करने की विद्यार्थियों को प्रेरणा दी। डॉ शर्मा ने मेडिकल की पढ़ाई हिंदी माध्यम से करने के मध्य प्रदेश शासन के निर्णय का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को इसकी जानकारी दी। डॉ वीके दीक्षित ने वैश्विक स्तर पर हिंदी की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला और उसकी क्रमिक मीमांसा प्रस्तुत करते हुए हिंदी की उपयोगिता को सिद्ध किया। इस कार्यक्रम में डॉ एसके पटेल, डॉ विनय श्रीवास्तव, डॉ सतीश त्रिपाठी डॉ राम मोहन तिवारी, श्री सिद्धू सिंह, डॉ डीपी कुशवाहा, डॉ पुष्पराज सिंह, डॉक्टर गुलाब धर, सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर एसएस राठौर द्वारा किया गया। भोपाल में दिनांक 16 अक्टूबर 2022 को माननीय गृह मंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सभी शिक्षकों की उपस्थिति भोपाल से सीधा प्रसारण उपस्थित अनिवार्य की गई तथा छात्र-छात्राओं को भी निर्देशित किया गया है कि वे महाविद्यालय में 16 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे उपस्थित होकर उक्त कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखें।

news_image

COMMENTS