गांधी चौपाल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा

  • Apr 05, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

भिण्ड । राज्यपाल के नाम अपर कलेक्टर भिण्ड को दिए गए ज्ञापन में एक तरफ म.प्र. सरकार लाड़ली बहना योजना चला रही है उसके विपरीत मैं बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा अनाप-शनाप बिल देकर मनमाने तरीके से बसूली की जा रही है। इसका सर्वे करवाकर इसे ठीक कराया जाये ।

प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जिस प्रकार से आह्वान किया गया था कि हर गरीब, मजदूर को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा, जो कि कुछ चुनिंदा लोगों को देकर उसमें काफी भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जरूरतमंद लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है ।

भिण्ड सदर बाजार में जो 5 फीट के डिवाइडर बने थे यदि वो ठीक थे तो बने रहने देते यदि ठीक नहीं थे बनाये गये इस तरह नगरपालिका प्रशासन भिण्ड द्वारा जनता के पैसों को बर्वाद किया गया । आज नई सड़कें बनाई जा रही हैं, उसमें जल निकासी की व्यवस्था नाली नहीं बनाई जा रही हैं जो कि गुणवत्ताहीन हैं ।

भिण्ड नगर पालिका में कई ऐसे वृद्ध लोग हैं जो पेंशन के लिए परेशान हो रहे हैं, अधिकारी उनकी सुन नहीं रहे हैं चाहे वह विधवा पेंशन हो, विकलांग पेंशन हो, नगर पालिका में भ्रष्टाचार का आलम व्याप्त है। समस्या का शीघ्र निराकरण कराया जाये नहीं तो कॉंग्रेस पार्टी द्वारा जनता के साथ आंदोलन किया जावेगा ।

कांग्रेस गांधी चौपाल जिला प्रभारी अरविंद सोनी,दीपचंद तिवारी एडवोकेट,राजेश कुमार शाक्य,वीर प्रकाश श्रीवास्तव, विजय गोयल ,बीरेन्द्र यादव अरविन्द सोनी,मनोज कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

COMMENTS