मध्यप्रदेश में वीजा कार्यालय खोलने हेतु श्री सिंधिया से मिले डॉ. रमेश दुबे

  • Apr 05, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

डॉ. दुबे ने प्रधानमंत्री पर लिखी गई पुस्तक की भेंट

भिण्ड । भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ रमेश दुबे ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय पहुंचकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया से शिष्टाचार भेंट की और मध्यप्रदेश में वीजा कार्यालय खोलने हेतु आग्रह किया।

डॉ दुबे ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को मांग पत्र देते हुए आग्रह किया कि मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के लोगों को वीजा बनवाने के लिए दिल्ली या अहमदाबाद जाना पड़ता है, कई मशक्कतों के बाद उनका वीजा बन पाता है, इस समस्या से निजात दिलाने के लिए एक नवीन वीजा कार्यालय मध्यप्रदेश में खोला जाए, यदि नवीन कार्यालय मध्यप्रदेश में खोला जाता है तो दोनों प्रदेश के 110 जिलों को लाभ होगा और लोगों को दिल्ली एवं अहमदाबाद नहीं जाना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि वीजा कार्यालय मध्यप्रदेश में खोले जाने से मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के छात्रों को विदेश में शिक्षा ग्रहण एवं रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, लोगों को बहुत सहूलियत मिलेगी, श्रीमंत सिंधिया ने डॉ दुबे के आग्रह पर सहमति जताते हुए कहा कि जल्द ही इस विषय पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय कार्यवाही करेगा।

शिष्टाचार भेंट के दौरान डॉ रमेश दुबे ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को "मोदी @ 20" नाम की पुस्तक भेंट की और भिण्ड जिले में पधारने हेतु निवेदन किया,जिस पर श्रीमंत सिंधिया ने सहर्ष हामी भरते हुए कहा कि भिण्ड सहित समूचा ग्वालियर - चम्बल अंचल मेरा परिवार है,भला मैं कैसे दूर रह सकता हूँ, मैं जल्द ही अवश्य आऊंगा और अपने परिवार से मिलूंगा, साथ ही केंद्रीय मंत्री ने डॉ रमेश दुबे से भिण्ड के विकास पर चर्चा की और सभी की कुशलक्षेम जानी।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक