क्राईम ब्रांच एवं थाना विश्वविद्यालय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

  • Apr 05, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

ग्वालियर पुलिस ने थाना विश्वविद्यालय क्षेत्र में हुई तीन चोरी की बारदातों का किया खुलासा

दो शातिर चोरों को चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार


*# पकड़े गये चोरों से थाना विश्वविद्यालय क्षेत्र में विगत तीन माह में हुई चोरी का बारदातों का हुआ खुलासा।*

*# चोरों के पास से पुलिस टीम ने 03 लाख 35 हजार रूपये का मशरूका किया बरामद।*


*ग्वालियर। 05.04.2023। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे* के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले चोरों एवं लुटेरों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा *अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश दण्डोतिया* को अपने अधीनस्थ थाना बल एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम गठित कर चोरी एवं लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड करने हेतु निर्देशित किया गया।


वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में *सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध श्री षियाज के.एम.,भापुसे*, *सीएसपी विश्वविद्यालय श्री रत्नेश तोमर* एवं *डीएसपी अपराध द्वितीय श्री संदीप मालवीय* के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुये थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 अमर सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरी0 मनीष धाकड़ द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना बल की संयुक्त टीम को लंबित चोरी व लूट की बारदातों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगाया गया। दिनांक 02.04.2023 को पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना विश्वविद्यालय क्षेत्र में हुई चोरी की बारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को कबीर आश्रम के पास देखा गया है। पुलिस टीम ने उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए मुखबिर के बताये स्थान कबीर आश्रम के पास पंहुचकर देखा तो वहां दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े दिखाई दिये। पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख दोनों संदिग्धों ने भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उन्हे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये बदमाशों से थाना विश्वविद्यालय क्षेत्र में हुई चोरी की बारदातों के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होने बताया किया कि उनके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर माह जनवरी में पटेल नगर स्थित मकान में, माह फरवरी में गोविंदपुरी स्थित मकान में तथा माह मार्च में बुकोलिया हाउस, पटेल नगर में चोरी करना स्वीकार किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को थाना विश्वविद्यालय के अपराध क्रमांक 30/23, 74/23, 105/23 धारा 457,380 भादवि के प्रकरण गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपियों के दो साथियों को दिनांक 26.03.2023 को ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को न्यायालय से रिमांड पर लिया जाकर उनसे थाना क्षेत्र में हुई तीनों चोरी की बारदातों के संबंध में पूछताछ की गई। दौराने पूछताछ पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये चोरों की निशादेही पर आज दिनांक को उनके छिपा कर रखें गये चोरी के माल *01 जोड़ी बड़ी पायल, 01 जोड़ी छोटी पायल, 08 नग बिछिया, 01 करधनी, 01 सोने का कंगन, 09 चांदी के सिक्के, 01 सोने का पैंडल, 01 सोने की चैन, 04 जोड़ी चांदी की तोड़िया, 06 जोड़ी चांदी की बिछिया, 01 लाख 26 हजार रूपये नगद कुल मशरूका 03 लाख 35 हजार रूपये* को बरामद किया जाकर विधिवत् जप्त किया गया।  पुलिस टीम द्वारा उक्त चोरों से जिले में हुई अन्य चोरी की बारदातों व उनके फरार साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

 

ज्ञात हो कि दिनांक 22.01.2023 को फरियादी ने थाना विश्वविद्यालय आकर रिपोर्ट की थी कि दिनांक 20.01.2023 को वह अपने रिश्तेदार के घर गया हुआ था एक दिन बाद उनके पटेल नगर स्थित घर पर काम करने वाली महिला के लड़के का कॉल आया कि मेरे घर के सारे ताले खुले पड़े हुए है किन्ही अज्ञात चोरों द्वारा मेरे घर से सोने-चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ली गई है उक्त सूचना पर से थाना विश्वविद्यालय द्वारा अज्ञात चोरों के विरूद्ध अप0क्र0 30/23 धारा 457,380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। इसी क्रम में दिनांक 01.03.2023 को फरियादी ने थाना विश्वविद्यालय आकर रिपोर्ट की थी कि दिनांक 28.02.2023 को मै अपनी पत्नि के साथ करौली,राजस्थान दर्शन के लिये गया हुआ था। वापस आकर मैने देखा कि मेरे बलवंत नगर, गोविंदपुरी स्थित घर के सारे ताले खुले पड़े हुए है किन्ही अज्ञात चोरों द्वारा मेरे घर से सोने-चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ली गई है उक्त सूचना पर से थाना विश्वविद्यालय द्वारा अज्ञात चोरों के विरूद्ध अप0क्र0 74/23 धारा 457,380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। इसी क्रम में दिनांक 24.03.2023 को फरियादी ने थाना विश्वविद्यालय आकर रिपोर्ट की थी कि दिनांक 22/23.03.2023 की दरमियानी रात्री में कुछ अज्ञात चोर उनके बुकोलिया हाउस, पटेल नगर स्थित घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, अन्य समान व नगदी को चोरी कर ले गये। उक्त रिपोर्ट पर से थाना विश्वविद्यालय पुलिस द्वारा अज्ञात चोर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 105/23 धारा 457,380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया था।


*जप्त मशरूकाः*- 01 जोड़ी बड़ी पायल, 01 जोड़ी छोटी पायल, 08 नग बिछिया, 01 करधनी, 01 सोने का कंगन, 09 चांदी के सिक्के, 01 सोने का पैंडल, 01 सोने की चैन, 04 जोड़ी चांदी की तोड़िया, 06 जोड़ी चांदी की बिछिया, 01 लाख 26 हजार रूपये नगद कुल मशरूका 03 लाख 35 हजार रूपये का मशरूका।


*सराहनीय भूमिकाः*- उक्त शातिर चोर को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 अमर सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरी0 श्री मनीष धाकड़, *क्राईम टीम-* प्रआर0 अर्चना सिंह, आर0 भानूप्रताप कुशवाह, आर0 प्रदीप यादव, जेनेन्द्र गुर्जर, कपिल पाठक *थाना विश्वविद्यालय टीम-* उनि0 रोहित सिंह भदौरिया, उनि0 ब्रह्मानंद शर्मा, सउनि भूपेन्द्र कटारे, प्रमोद श्रीवास्तव, प्रआर0 हरवीर, रामनरेश यादव, आर0 राजकुमार, शीलेन्द्र, अंगद यादव की भूमिका रही है।

COMMENTS