दिन भर चली यातायात थाने के सामने चलानी कार्यवाही करीबियों को छोड़ गरीबो पर चालान

  • Apr 05, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

यातायात प्रभारी ने फोन पर छोड़ी बिना कागजो की गाड़ियां


शिवपुरी- खबर शिवपुरी के नवाब साहब रोड़ पर बने नए यातायात थाने की हैं जहाँ यातायात पुलिस द्वारा सुबह से ही चलानी कार्यवाही की गई जिस पर यातायात पुलिस द्वारा एक दर्जन से अधिक लोडिंग वाहन ओर चार दर्जन से अधिक दो पहिया वाहनों को पकड़ा जिस के बाद यातायात प्रभारी पर लगातार छोटे-बड़े नेताओ ओर पत्रकारो के फोन आ सिलसिला शुरू हो गया कुछ नेता और पत्रकार तो अपने अपने लोगो की गाड़िया छुड़ाने के लिए थाने पर ही पहुच गए और ऐसे लोगो की गाड़ियों को छुड़ा कर ले गए जिन के पास न तो गाड़ियों के कागज थे और न ही उनकी गाड़ियों पर नंबर प्लेट लगी हुई थी जिस के बाद भी यातायात प्रभारी ने अपने नम्बर बनाने के लिए उनकी गाड़ियों को छोड़कर उन लोग पर कार्यवाही की जिनके पास कागज भी थे। लेकिन अपने आप को अधिकारियों के सामने दबंग यातायात थाना प्रभारी बताने के लिए गरीब लोग को अपने जाल मैं फसाया ओर कार्यवाही की जो लोग दिन भर मैं पांच सात सौ रुपये कमाकर अपना ओर अपने घर का भरण पोषण करते हैं ऐसे लोगों पर कार्यवाही कर वाहवाही लूटने वाले यातायात थाना प्रभारी उन लोगों का चालान क्यों नहीं करते जो इनको महीने में बंधी देकर जाते हैं 


जब सब की लोडिंग गाड़िया रोकी आई तो महावीर ट्रांसपोर्ट की लोडिंग क्यो नही रोकी गई

जिस समय यात्रा थाना  के पुलिसकर्मी मालवाहक लोडिंग गाड़ियों को रोक रहे थे और दोपहिया वाहन गाड़ियों को रोक रहे थे उसी समय महावीर ट्रांसपोर्ट की गाड़ी भी उन्हीं के सामने से निकली जिस पर उसने बोला कि मेरी पिक अप महावीर ट्रांसपोर्ट वालों की है तो उस पिकअप को तुरंत छोड़ दिया गया और गरीब लोगों की गाड़ियों को पकड़कर उन पर चालानी कार्यवाही यातायात प्रभारी द्वारा की गई


पोहरी बाईपास पर कोतवाली थाना पुलिस ने की चलानी कार्रवाई

एक तरफ जहां यातायात थाना चालानी कार्यवाही कर रहा था उधर दूसरी तरफ पोहरी चौराहे पर कोतवाली थाना पुलिस चालानी कार्रवाई करने में व्यस्त थी जहां पर फिजिकल थाना में पदस्थ कॉन्स्टेबल के लड़के का कोतवाली थाना पुलिस ने ₹2300 का चालान किया ।


विधानसभा चुनाव में पैसे देना है इसलिए कर रहे मनमानी

वहीं आम जनता का कहना है कि आने वाले समय में विधानसभा के चुनाव हैं जिसके लिए सभी थानों से पैसे इकट्ठे कर नेताओं के घर भेजे जाएंगे जिससे वह चुनाव लड़ेंगे सत्ताधारी पार्टी इन सभी पैसों का इस्तेमाल अपने चुनाव में करेंगे और ऐसे ही गरीब जनता को लूटने का काम सरकार करती रहेगी जिसका माध्यम पुलिस रहेगी

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक