पुलिस ने मासूम बालक को मिलाया परिजनो से

  • Apr 06, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पंकज त्रिपाठी

 पुष्पांजली टुडे न्यूज                                         


गोहद चौराहा  पुलिस का प्रयास हुआ सफल 6 वर्ष के खोए बालक को सोशल मीडिया की मदद से मिलाया परिजन बच्चे को पाकर हुए खुश


भिण्ड ।  गोहद राष्ट्रीय राजमार्ग भिंड ग्वालियर 19 पर स्थित थाना गोहद चौराहे पर बुधवार शाम भिंड मेहगांव की ओर से आ रही यात्री बस में 6 वर्ष उम्र के लगभग का बालक एंडोरी थाना क्षेत्र के आलोरी पुरा निवासी नेपाल जाटव के साथ चौराहे पर उतर गया था । बच्चे से बार - बार उसका पता पूछा गया लेकिन वह सही पता बताने में असमर्थ रहा इस लिए नेपाल जाटव ने अज्ञात बच्चे को चौराहा पुलिस को सुपुर्द कर दिया जिसे थाना चौराहे पर रखा गया है । जो अपना नाम निहाल बताता है। पिता का नाम कादिर या ताबीर बताता है । गोहद चौराहा थाना प्रभारी उपेंद्र छारी ने बताया कि यह बच्चा मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर लगता है। अपनी मां का नाम अमीना बता रहा है। पिताजी इसके अहमदाबाद में पेंटिंग का कार्य करते हैं। यह मेहगांव से बस में बैठा था । इस बच्चे के संबंध में जिले के सभी थानों एवं सोशल मीडिया ग्रुपों पर बच्चे के फोटो और डिटेल जानकारी शेयर कर इसके परिजनों तक संदेश पहुंचाने का कार्य किया गया था। गुरुवार दोपहर सोशल मीडिया की मदद से बच्चे के मौसा  जो बच्चे को खोजने का कार्य बुधवार से ही कर रहे थे । सोशल मीडिया पर एक अज्ञात बच्चे का फोटो चौराहा थाने ने वायरल होने की जानकारी मिलने पर वे सीधे चौराहा थाने पहुंचे । जब बच्चे के मौसा अरमान खान पुत्र कम्मू खान निवासी गोहद चौराहा ने बच्चे को देखा तो वे अपने भतीजे को पहचान गए।  पत्नी बच्चे की मौसी शंमो लेकर पहुंचे जहां बच्चे ने अपनी मौसी और मौसा को पहचान लिया है। मौसा अरमान खान ने बताया बच्चा मेहगांव से शाम को गुम हो गया था। जिसकी खोज हम लोग रात्रि से ही कर रहे थे। पुलिस ने लिखा पढ़ी के बाद बच्चा उनको सुपुर्द कर दिया है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक