वेस्ट टू बेस्ट अभियान में पाली ब्लॉक केजेतपुरा विद्यालय ने प्राप्त किया तीसरा स्थान।

  • Apr 06, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

वेस्ट टू बेस्ट अभियान में पाली ब्लॉक की जेतपुरा विद्यालय तृतीय स्थान रही, जिला परिषद सीईओ शर्मा ने संस्था प्रधान चारण को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित







वेस्ट टू बेस्ट गतिविधि में जेतपुरा विद्यालय  तृतीय स्थान पर 



पुष्पांजलि टुडे संवाददाता पाली राजस्थान


पाली । कलेक्टर नमित मेहता द्वारा जिले के राजकीय विद्यालय में चलाए जा रहे नवाचार अभियान "स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ विद्यालय के तहत वेस्ट टू बेस्ट गतिविधि में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जैतपुरा के पाली ब्लॉक में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीप्ति शर्मा द्वारा संस्था प्रधान करणीदान चारण को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक करणीदान चारण ने बताया कि कलेक्टर नमित मेहता की प्रेरणा से पाली जिले के राजकीय विद्यालय में विद्यार्थियों में स्वास्थ्य व पर्यावरण के प्रति बेहतर आदतें विकसित करने के उद्देश्य से "स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ विद्यालय"अभियान की पहल की गई है। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों में कक्षा कक्ष,विद्यालय परिसर, व्यक्तिगत स्वच्छता सहित विभिन्न आदतों का बेहतर विकास हो। 





विद्यालय के सौंदर्य व पर्यावरण में महती भूमिका 



इसी अभियान के तहत "वेस्ट टू बेस्ट" गतिविधि के तहत छात्रों द्वारा अनुपयोगी वस्तु से उपयोगी वस्तु बनाना ,इकोब्रिक्स निर्माण करना ,प्लास्टिक बोतल,पॉलीथिन ,खाली डिब्बे से उपयोगी व सृजनात्मक सामग्री का निर्माण कर विद्यालय सौंदर्य व पर्यावरण में महती भूमिका निभाई जाती है ,पाली कलेक्टर की सार्थक पहल से विद्यालय में काफी सुधार व बदलाव हुए हैं विद्यार्थियों की नियमित स्वास्थ्य जांच व इलाज से काफी लाभ हुआ है।

COMMENTS