सैकड़ो वृद्ध नागरिकों को मिला कंबल,खिले चेहरे,दिया सरकार को धन्यवाद।*

  • Oct 16, 2022
  • Arimardan Singh Bhadoriya Reporter

news_image

◼️ *सैकड़ो वृद्ध नागरिकों को मिला कंबल,खिले चेहरे,दिया सरकार को धन्यवाद।*



 हजारीबाग(पुष्पांजली टुडे)-राज्य सरकार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर के माध्यम से अनेकों जनोपयोगी योजनाओं का लाभ तो दे ही रही है बल्कि जिले के वृद्ध नागरिकों के बेहतर देखभाल व आगामी सर्दी के मौसम के मद्देनजर ठंड से बचाव हेतु बड़े पैमाने पर आयोजित शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों को कंबल का भी वितरण किया जा रहा है। राज्य सरकार की सोच है कि राज्य का हर व्यक्ति किसी न किसी योजना से लाभान्वित हो सके एवं जिले में वृद्धजनों का बेहतर देखभाल व उनकी जरूरत को पूर्ण किया जा सके। अपने-अपने पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविर में क्या खास क्या आम सभी नागरिक शिविर में आकर योजनाओं का लाभ ले रहे हैं तथा योजनाओं की स्वीकृति पाकर गदगद भी हो रहे हैं।

आज इचाक के हजारी,बरकट्ठा के बेडोकला,बरही के बरही पूर्वी, बड़कागांव के बड़कागांव पश्चिमी, केरेडारी के पांडू, कटकमसांडी लुपुंग, कटकमदाग के मसरातू,विष्णुगढ़ के करगालो,सदर के ओरिया,चौपारण के दादपुर,चुरचू के चुरचू,चलकुशा के सेवाटांड एवं टाटीझरिया के झरपो मे सैकड़ों की संख्या में वृद्धजनों के बीच कंबल का वितरण किया गया।

news_image

COMMENTS