भृष्टाचार के आरोप लगे अधिकारी पर आखिर इतनी मेहरवानी क्यों है : डॉ. गोविंद सिंह

  • Apr 07, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


पंकज त्रिपाठी स्टेट हेड

 पुष्पांजली टुडे न्यूज


भोपाल/ग्वालियर । मध्यप्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यसचिव मध्यप्रदेश शासन भोपाल को पत्र लिखकर कहा कि जिस अधिकारी पर भृष्टाचार के आरोप लगे हैं और उसका ट्रांसफर हो चुका है फिर उसको कार्यमुक्त क्यों नहीं किया गया। डॉ. सिंह ने कहा कि आखिर ऐसी क्या वजह है,कि जिस पर भृष्टाचार के आरोप लगे हो उस पर इतनी मेहरबानी क्यों की जा रही है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने मुख्यसचिव को लिखे पत्र में कहा कि सी. बी. प्रसाद अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ग्वालियर के स्थानांतरण के संबंध में बताना चाहता हूं , कि ग्वालियर में झांसी रोड सर्किल में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ग्वालियर सी.बी. प्रसाद का स्थानांतरण 13 फरवरी 2023 को गुना जिले में किया गया था, परन्तु शासनादेश का पालन न कर उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया गया । बल्कि कुछ समय बाद ही उन्हें भितरवार सर्किल में पदस्थ कर दिया गया । इसके बाद कलेक्टर द्वारा दूसरे दिन ही पुनः झांसी रोड ग्वालियर में एस.डी.एम. के पद पर पदस्थ कर दिया गया।

नेता प्रतिपक्ष डॉ सिंह ने कहा श्री प्रसाद पर शासकीय जमीनों की हेराफेरी में संलिप्त होने के आरोप हैं एवं लोकायुक्त भी जांच प्रचलित है जिनमें से मर्सी होम्स की जमीन निजी बिल्डरों को बेचे जाने का प्रमुख है।

आज तक शासनादेश का पालन न नहीं किये जाने की क्या वजह है । यह समझ से परे है।

डॉ. सिंह ने मुख्यसचिव को लिखे पत्र में मांग करते हुए कहा कि शासनादेश का पालन कर शीघ्र ही श्री प्रसाद को कार्यमुक्त कर, उनके द्वारा की गई अनियमितता / भ्रष्टाचार की जांच कराई जाए ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक