दर्द बांटने से कम होता है, खुशियां बांटने से बढ़ती है: अनिल: गुप्ता

  • Apr 07, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

मालनपुर /दर्द बांटने से कम होता है और खुशियां बांटने से बढ़ती यह बात औधोगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित एमजी रबर इंडस्ट्रीज के यूनिट हेड अनिल गुप्ता ने समाजसेवी द्वारा किए गए उनके सम्मान के दौरान कहींl औधोगिक क्षेत्र मालनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी विष्णु दत्त शर्मा द्वारा क्षेत्र में वृक्षारोपण करने वाली कंपनियों को सम्मान करने अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में अभियान के तीसरे दिन समाजसेवी शर्मा ने एमजी रबर इंडस्ट्रीज पहुंचकर कंपनी के यूनिट हेड अनिल गुप्ता को माला पहना कर सम्मानित किया और कहा कि आपने बंद पड़ी यूनिट को चालू करके बहुत ही सराहनीय कार्य किया हैl कंपनी में कार्यरत श्रमिकों को उन्हें फिर से रोजगार मिलने का मौका मिला कंपनी के आसपास जो पेड़ पौधे लगाए हैं वह आज कंपनी के चारों तरफ हरियाली बिखेर रहे हैं और भीषण गर्मी के दौरान शीतल छाया प्रदान कर रहे हैं lइस अवसर पर यूनिट हेड गुप्ता ने कहा कि आपने हमारा सम्मान कर हमें एनर्जी प्रदान की है हम भी आपसे वादा करते हैं कि इस हरियाली को दिनोंदिन बढ़ाने का काम करेंगेl हमारा प्रयास रहेगा की अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जाए इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इंसान को हमेशा खुश रहना चाहिए और खुशियां बांटना चाहिए lखुशियां बांटने से बढ़ती है और दर्द बांटने से कम होता हैl हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए इस अवसर पर कंपनी के एचआर मैनेजर मनोज भार्गव और कंपनी के अधिकारीगण मौजूद इसी क्रम में सूर्या स्टील पाइप की हरियाली देख खुश हुए समाजसेवी शर्मा ,प्रबंधक को किया सम्मानित औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित सूर्य स्टील पाइप मैं लगे छायादार, फलदार वृक्ष एवं हरियाली देख समाजसेवी विष्णु दत्त शर्मा बेहद ही खुश हुए और फैक्ट्री पहुंचकर कंपनी के एचआर हेड मुकुल राय को माला पहना कर सम्मानित किया और कहा कि आप ने कंपनी के अंदर और बाहर हजारों की संख्या में वृक्ष लगाकर औद्योगिक क्षेत्र को हरियाली प्रदान की है उसके लिए हम आपके ऋणी रहेंगे lउन्होंने कहा कि सूर्या ग्रुप का ऋण हम कभी नहीं चुका पाएंगे कोरोना काल में जब लोग संकट की घड़ी से जूझ रहे थे और अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते त्राहि-त्राहि मची थी तब सूर्या ग्रुप ने आगे आकर जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान कर लोगों की जान बचाई थी l सूर्य ग्रुप में कर्मचारी और अधिकारी दोनों ही कंपनियों में रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान करते हैं lसूर्या फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र में बच्चों पर महिलाओं के लिए काम किया जा रहा है जो काबिले तारीफ है

news_image

COMMENTS