सरला बिरला यूनिवर्सिटी रांची के सीनियर मैनेजर एडमिशन श्री रवि रंजन हज़ारीबाग़ रिसोर्स सेंटर पहुंचे।

  • Oct 16, 2022
  • Arimardan Singh Bhadoriya Reporter

news_image

सरला बिरला यूनिवर्सिटी रांची के सीनियर मैनेजर एडमिशन श्री रवि रंजन हज़ारीबाग़ रिसोर्स सेंटर पहुंचे।


हजारीबाग(पुष्पांजली टुडे)-हजारीबाग-सरला बिरला यूनिवर्सिटी के सीनियर मैनेजर एडमिशन श्री रवि रंजन हज़ारीबाग़ बड़कागांव रोड बड़ा बाजार ग्वाल टोली चौक स्थित यूनिवर्सिटी रिसोर्स सेंटर पहुंचे। उन्होंने हज़ारीबाग़ सेंटर हेड अमरदीप यादव से मिलकर सेंटर की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त किया और फ्यूचर प्रोग्राम पर डिस्कस किया। साथ में अनुज यादव मौजूद रहे। रवि रंजन ने बताया कि सरला बिरला विश्विद्यालय रांची में 60 एकड़ भूखंड में है जो आधारभूत संरचना के मामले में राज्य की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है।

सितंबर माह में सरला बिरला विश्वविद्यालय के सत्र 2021-22 के विभिन्न संकाय एवं विभागों के प्लेसमेंट के इच्छुक 210 स्टूडेंट्स में से 198 स्टूडेंट्स का बड़ी कंपनियों में कैंपस प्लेसमेंट हो चुका है। स्टूडेंट्स का बेहतर कंपनियों ने अच्छे पैकेज पर सेलेक्शन किया है, जिसमें सर्वाधिक पैकेज 9.5 लाख रुपए तथा औसतन पैकेज चार लाख रुपए रहा. स्टूडेंट्स को कॉर्पोरेट की आवश्यकता के अनुसार तैयारियां कराई जाती हैं। एमबीए, बीटेक सीएसई, बीटेक मैकेनिकल, बीटेक ईसीई, बीबीए, बीकॉम, बीबीए कैपिटल मार्केट, बी ए इंग्लिश, डिप्लोमा मैकेनिकल, डिप्लोमा सिविल, डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल के स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट शत प्रतिशत रहा है।

प्लेसमेंट देने वाली कंपनियों में टीसीएस, विप्रो, एचसीएल, अर्नेस्ट एंड यंग, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, कोटक सिक्योरिटी, फ्यूचरेंसा टेक्नोलॉजी, एंडप्रो एबी, मैप माय इंडिया, कोलाबीरा, आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल (पैंटालूंस), सनस्टॉन एडवर्सिटी, कैशफोर मैक्स क्रेडिट,  एक्स्ट्रा मार्क्स, वी कैप मनी, मोतीलाल ओसवाल, एचडीएफसी लाइफ, बीएफसीएल शामिल है।

यूनिवर्सिटी का उद्देश्य राष्ट्र, समाज एवं विश्व की आवश्यकता के अनुकूल योग्य नागरिक निर्माण करना है। यह आईएसओ 9001:2015 क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम में पंजीकृत है। विश्विद्यालय विशेष रूप से झारखंड राज्य को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी, व्यावसायिक, सामान्य और चिकित्सा शिक्षा में अग्रणी राज्य बनाने के लिए सक्रिय है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक