अटेर पुलिस ने अन्धे कत्ल का 24 घण्टे के अंदर किया पर्दाफास

  • Apr 08, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

पुलिस ने आरोपियो को किया गिरफ्तार

भिण्ड । पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे, एसडीओपी अटेर श्रीमती पूनम थापा के निर्देशन मे प्रकरण के अतिशीघ्र खुलाशे एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी तारतम्य मे थाना अटेर मे दिनांक 4 अप्रेल 2023 को ग्राम सोनेलाल का पुरा मरघट मे एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था मे मिला था जिसपर से अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्र. 42/23 धारा 302, 34 भादवि कायम किया गया था बाद संदेहियो से हिकमत अमली से पूछताछ की गई आरोपीगण के नामो कीजानकारी प्राप्त हुई जो घटना स्थल पर वक्त घटना मौजूद थे।

दिनांक 6 अप्रेल 2023 को मुखबिर सूचना पर से दो आरोपियो को ग्राम भुजपुरा मे कुम्हरौआ रोड स्थित कोक सिंह जाटव के मकान के पीछे गेंहू के खेत से गिरफ्तार किया गया व आज दिनांक 7 अप्रेल 2023 को मुखबिर सूचना पर से प्रतापपुरा बस स्टैण्ड के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण से पूछताछ पर पाया गया कि पुरानी रंजिश पर से घटना दिनांक को आरोपीगण ने प्रहलाद सिंह पुत्र छबिराम नरवरिया उम्र 58 साल निवासी सोनेलाल का पुरा को मरघट मे अकेले पाकर शराब के नशे में मारपीट कर उसी की साफी से गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपीगण को जे. आर. पर न्यायालय भिण्ड भेजा गया।

सराहनीय भूमिका - उक्त उल्लेखनीय कार्य मे थाना प्रभारी अटेर उपनिरीक्षक देवेन्द्र राठौर, उपनिरीक्षक अमित सिंह सिकरवार थाना प्रभारी सुरपुरा, सहायक उपनिरीक्षक हरिविलास धांकड़, सहायक उपनिरीक्षक ज्ञानचन्द्र, म. र. आरक्षक अपर्णा तिवारी, म. आरक्षक अर्चना तोमर, आरक्षक अलकेश यादव, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह यादव, आरक्षक विशाल राजावत, आरक्षक राजपाल चौहान, आरक्षक विकाश चौहान, आरक्षक सुनील यादव, आरक्षक भारत सिंह सेंगर, आरक्षक अनिल जाट, प्रधान आरक्षक अमित सेन व सायबर टीम सहायक उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह, प्रधान आरक्षक महेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

COMMENTS