बाल विवाह मुक्त भारत "सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत" अभियान का शुभारंभ

  • Oct 16, 2022
  • Arimardan Singh Bhadoriya Reporter

news_image

*बाल विवाह मुक्त भारत "सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत" अभियान का शुभारंभ*


*बाल विवाह का कड़ाई से विरोध करने की ली गई शपथ*


हजारीबाग(पुष्पांजली टुडे)-बाल विवाह जैसी कुप्रथा के रोकथाम के लिए झारखंड सरकार संवेदनशील है तथा बाल विवाह के रोकथाम हेतु बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 लागू है।

इसी क्रम में आज उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम के तहत जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, सभी विद्यालय, पंचायत भवन, सभी बालगृह व अन्य विशेष जगहों में बाल विवाह मुक्त भारत के शपथ का आयोजन किया गया एवं दीया जलाकर बाल विवाह के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया।

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदू प्रभा खलखो ने बताया कि सभी स्थलों में आयोजित बाल विवाह को रोकने हेतु विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सार्वजनिक संकल्प लिया गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने समाज में होने वाले बाल विवाह से संबंधित कार्यक्रम में शामिल न होने तथा ऐसे आयोजनो पर कड़ाई से विरोध करने की शपथ ली।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक