भारौली पुलिस द्वारा हत्या के आरोपीगणों को 18 घन्टे में किया गिरफ्तार

  • Apr 08, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


पंकज त्रिपाठी

पुष्पांजली टुडे न्यूज

भिण्ड । पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चैहान  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरविंद शाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भारौली उप निरीक्षक अनीता गुर्जर एवं टीम द्वारा दिनांक 6 अप्रेल 2023 को फरियादी कप्तान सिंह यादव पुत्र स्व. श्री कृष्ण | सिंह यादव निवासी गोरम की रिपोर्ट पर आरोपीगण द्वारा फरियादी के लड़के कुलदीप यादव उम्र 22 साल की गला काटकर हत्या करने की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 19/23 धारा 302, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारम्भ की गई मामले की गंभीरता को । देखते हुए भारौली थाना प्रभारी एवं टीम द्वारा दिनांक 7 अप्रेल 2023 को स्थानीय मुखबिर की सूचना पर ऊमरी के लिये थाना प्रभारी मय टीम के रवाना हुए। ऊमरी में पाँढरी बाबा के । मंदिर के पास रोड पर दो लड़के मुँह बाँधे चले जा रहे थे जिन्हें घेरकर पकड़ा हिरासत में लेकर पूछताछ की तो विधि विरुद्ध बालक एवं आरोपी दोनों ने बताया कि कुलदीप यादव निवासी गोरम का हमारी बहिन से प्रेम प्रसंग चल रहा था एवं बातचीत करता था हम दोनों ने | कई बार बात करने से मना किया तो वह नहीं माना। इसीलिये हम दोनों ने कुलदीप का गला काटकर हत्या कर दी,बाद आरोपी एवं विधिविरुद्ध बालक को समक्ष पंचान विधिवत गिरफ्तार कर मैमो के आधार पर आरोपी एवं विधिविरुद्ध बालक से घटना में प्रयुक्त ब्लैड व अपराध के वक्त पहने हुए खून आलूदा कपड़े जप्त किये गये। दोनों को अपराध सदर में आवश्यकता होने पर थाने पर लाया गया। दिनांक 8 अप्रेल 2023 को माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा।

सराहनीय भूमिका - भारौली थाना प्रभारी उप निरीक्षक अनीता गुर्जर, उप निरीक्षक मुनैन्द्र राठौर ( तकनीकी टीम प्रभारी), कार्य. एएसआई मेहताब सिंह, एएसआई सत्यवीर सिंह, प्रधान आरक्षक (का.) मनीष सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक (का.)  विनोद सिंह चौहान, कार्यालय प्रधान आरक्षक अमित सिंह, कार्यालय प्रधान आरक्षक मयंक सिंह, आरक्षक मोहित, आरक्षक गौरव, सैनिक 159 रमेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही

COMMENTS