माता जगतजननी राजराजेश्वरी देवी जी के जन्मदिवस पर पौधे रोपित किए गए

  • Apr 09, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

खरगोन - वायुमंडल में अधिक प्रदूषण होने के कारण ऑक्सीजन की कमी महसूस होने लगी है जिससे भयंकर बीमारियों ने विकराल रूप धारण कर लिया है , हमे अधिक पेड़ पौधों की जरूरत है जिससे कि कार्बन डाइऑक्साइड ऑक्सीजन मे रूपांतरित हो सके इसलिए हमे अधिक से अधिक पौधे रोपित कर इस संसार को वायु प्रदूषण से रोका जा सकता है,उक्त विचार मानव उत्थान सेवा समिति आश्रम लोधीपुरा खरगोन में महात्मा धारा बाइजी ने कहे।

अवसर था जगतजननी माता राजराजेश्वरी देवी जी के जन्मदिवस पर वृक्षा रोपण का कार्यक्रम साथ मे सत्संग और भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमे 200 से भी अधिक भक्त समाज ने हिस्सा लिया।।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक