पुलिस ने रात्रि मे होटल, लॉज, धर्मशाला का किया औचक निरीक्षण

  • Apr 09, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


पंकज त्रिपाठी न्यूज

 पुष्पांजली टुडे न्यूज

80 क्वाटर देशी शराब तथा 24 वियर कैन बरामद 


भिण्ड । पुलिस महानिरीक्षक चम्बल जोन सुशान्त सक्सैना के निर्देशन में रात्रि मे होटल, लॉज, धर्मशाला के औचक निरीक्षण हेतु निर्देशित किया गया था, इसके अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन में जिला भिण्ड के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी को होटल / लॉज / धर्मशाला / सराय एवं मैरिज गार्डन को चैक करने तथा वहाँ रुके हुये व्यक्तियों का भौतिक सत्यापन कर रिकॉर्ड रखने के दिशा निर्देश दिये गये थे।

उक्त चैकिंग अभियान के अन्तर्गत दिनांक 8 अप्रेल 2023 को रात्रि 11 बजे जिला भिण्ड के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने थाना बल के साथ अपने - अपने क्षेत्र के होटल, लॉज, धर्मशाला, मैरिज होम, ढाबा एवं मैरिज गार्डन का औचक निरीक्षण कर चैकिंग की गयी, जिसमें जिला भिण्ड के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने थानों क्षेत्र में चल रहे होटल, लॉज, धर्मशाला, ढाबा, मैरिज हॉम एवं मैरिज गार्डन की चेकिंग के दौरान वहाँ पर रुके हुये व्यक्तियों के बारे मे सत्यापन किया गया साथ ही साथ रजिस्टर भी चैक किये गये तथा वहाँ रुकने वाले व्यक्तियों की पहचान पत्र भी देखे गये । उक्त अभियान के दौरान होटल, लॉज, धर्मशाला, ढाबा मैरिज गार्डन के मालिको को समझाइश भी दी गयी कि रुकने बाले व्यक्तियों के पहचान पत्र आवश्यक रुप से लिये जाय और किसी भी प्रकार का नशा नही करने दिया जाय और साथ ही कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखायी देता है, तो उसकी सूचना तत्काल सम्बन्धित थाना को दी जाय उक्त अभियान में जिले के कुल होटल - 21 लॉज, धर्मशाला- 14 एवं मैरिज होम - 34, ढाबें 46 को रात्रि मे चैक किया गया। उक्त चैकिंग मे 02 ढाबों से कुल 80 क्वाटर देशी शराब तथा 24 वियर कैन बरामद कर आबकारी अधिनियम की कार्यवाही की गयी और समस्त जिलें में चेकिंग चलाकर व्यक्तियों की चैकिंग की गयी तथा अन्य राज्य के ठहरे हुये व्यक्तियों से उनके नाम व पता तथा वह किस कारण से रुके हुये है तथा कब से कब तक रुकेंगे यह भी तस्दीक किया गया।

समस्त होटल / लॉज / धर्मशाला संचालकों को पुलिस द्वारा समझाइश दी गयी कि प्रत्येक रुकने वाले व्यक्ति का फोटो युक्त पहचानपत्र अवश्य प्राप्त करें एवं उसका रिकॉर्ड संधारित करें तथा अपने संस्थान मे सीसीटीव्ही कैमरे आवश्यक रुप से लगायें। किसी भी प्रकार के सदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।

news_image
news_image
news_image

COMMENTS