शिक्षक का व्यवहार ठीक ना होने पर , ग्रामीणों ने लगाई सीएम हेल्पलाइन

  • Apr 09, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

 पुष्पांजली टुडे न्यूज


भिण्ड । एक शिक्षक का स्कूल में बच्चों व ग्रामीणों के प्रति रवैया व व्यवहार ठीक ना होने पर उसकी शिकायत शिक्षा विभाग के अफसरों से ग्रामीणों व सरपंच ने कई बार की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई तो जामना पंचायत के लोगों ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर लगाई जिसके बाद गांव में मौके पर शिक्षा विभाग की ओर से जांच दल मौके पर पहुंचा तो प्रभारी किशन शाक्य स्कूल में नहीं मिले और एक शिक्षिका भदौरिया मिली जिनके सामने टीम ने बारीकी से खाना बनाने वाली रसोईया, ग्रामीणों से बात की तो उन्होंने बताया कि जामना शासकीय प्राथमिक स्कूल में शिक्षक  किशन शाक्य बच्चों से पानी भर बातें हैं,प्रतिदिन झाड़ू भी लगवाते हैं इतना ही नहीं कोई स्कूल में पालक या ग्रामीण व सरपंच जाते हैं तो वह गालियां देते हुए हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी भी देते हैं |

यह आरोप ग्रामीणों ने जांच दल के सामने लगाए शिक्षा विभाग से जांच दल 10 : 40 पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचा था लेकिन स्कूल प्रभारी किशन शाक्य विद्यालय में उपस्थित नहीं मिले जिसके बाद निरीक्षण दल ने फोन पर चर्चा की तो यह शिक्षक 11:10 पर स्कूल में पहुंचे और अरुणा भदोरिया विद्यालय में मिली एवं अन्य शिक्षिका संगीता भदौरिया 7 अगस्त 2022 से अटैचमेंट पर बताई गई जिसका पत्र जांच दल ने प्रभारी से मांगा तो वह पत्र दिखा ना सके  इसके साथ ही खाना बनाने वाली बाई से बातचीत की तो उन्होंने बताया समय पर खाना नहीं बनता है और ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कभी - कभी खाना बनता है वह भी मीनू अनुसार कभी नहीं बनता है स्कूल के प्रभारी की मनमर्जी से खाना कभी-कभी बनता है

जामना प्राथमिक स्कूल में लगातार साला प्रभारी  किशन शाक्य के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है और ग्रामीण जनों से अभद्र व्यवहार करते रहते हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है और ग्रामीणों ने मांग की है कि उनको इस स्कूल से हटाकर किसी अन्य स्कूल में पदस्थ किया जाए ताकि जामना के स्कूल का वातावरण अच्छा बना रहे।

जांच दल निरीक्षण के दौरान प्रभारी मिले अनुपस्थित, संगीता भदौरिया का बताया अटैचमेंट ग्रामीणों के सामने कार्यवाही के लिए पंचनामा किया तैयार।

COMMENTS