तीन दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक होगा

  • Oct 17, 2022
  • Gourishankar Kushwaha Panna

तीन दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक होगा

पुष्पांजलि टुडे से जिला ब्यूरो चीफ हरिचरण प्रजापति

पन्ना मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा तीन दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ 17 अक्टूबर को छत्रसाल महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ एच एस शर्मा की अध्यक्षता में किया जाएगा। जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से चयनित प्रतिभागी छात्र और छात्राएं 22 विधाओं में सहभागिता करेंगे। जिला स्तरीय युवा उत्सव के नोडल अधिकारी प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना होंगी। युवा उत्सव के अंतर्गत 15 प्रतियोगिताएं दिनांक 17 एवं 18 अक्टूबर को छत्रसाल महाविद्यालय में आयोजित की जाएंगी जबकि शेष सात प्रतियोगिताएं शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित की जाएंगी।जिला स्तरीय युवा उत्सव का समापन 19अक्टूबर को शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना होगा। छत्रसाल महाविद्यालय में युवा उत्सव के नोडल अधिकारी डॉ उमा त्रिपाठी एवं आयोजन के संयोजक डॉ विनय श्रीवास्तव होंगे।

      जिला स्तरीय युवा उत्सव में विविध प्रकार की साहित्यिक,संगीत सांस्कृतिक एवं रूपांकन संबंधी 22 विधाओं की स्पर्धाएं होंगी, जिनमें जिलेभर में कॉलेज स्तर पर प्रथम आए प्रतिभागी भाग लेंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रश्न मंच, भाषण वाद विवाद, समूह गान, माइम, शास्त्रीय संगीत से संबंधित विविध प्रतियोगिताएं, शास्त्रीय वादन से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित की जाएंगी। 

19 अक्टूबर को शासकीय कन्या महाविद्यालय में समूह लोक नृत्य, चित्रकला, रंगोली, क्ले मॉडलिंग जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी

जिला स्तर के बाद संभाग तथा राज्य स्तरीय युवा उत्सव भी नवंबर माह में आगामी तिथियों में आयोजित किया जाएगा।

अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एच एस शर्मा एवं जिला स्तर पर युवा उत्सव की नोडल अधिकारी डॉक्टर गिरजेश शाक्य ने कॉलेज स्तर पर प्रथम आए प्रतिभागियों से जिला स्तरीय युवा उत्सव में पूरे उत्साह के साथ सहभागिता करने का आव्हान किया है। छत्रसाल महाविद्यालय में नोडल अधिकारी डॉ उमा त्रिपाठी एवं आयोजन संयोजक डॉ विनय श्रीवास्तव ने बताया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, एवं प्राचार्य डॉ शर्मा के निर्देशन में विभिन्न टीमों का गठन कर दिया गया है। छत्रसाल महाविद्यालय में जिला स्तरीय आयोजन के लिए डॉ राजीव सिंह, डॉ आर एम तिवारी, डॉक्टर सतीश त्रिपाठी एवं डॉक्टर ऋषभदेव साकेत की टीम का गठन किया गया है, जो इस आयोजन की जिम्मेदारी वहन करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के संयोजक वही रहेंगे जो महाविद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं के संयोजक थे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक