अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

  • Apr 10, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image


दमोह।ग्राम पंचायत खजरी के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अक्षय प्रसाद बताते है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खजरी में 12 तरह की जाँचे की जाती हैं जिसमें मुख्यत: बीपी, शुगर एवं गर्भवती महिलाओं की सारी जांच की जाती हैं। जहाँ गर्भवती महिलाओं का वेट चेक होता है।ग्राम पंचायत खजरी में गर्भवती महिलाओं को रजिस्टर्ड किया जाता है, इसके बाद सरकार से जो मानदेय राशि दी जाती है वह इनके खाते में आ जाती है।

उन्होंने बताया स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिये आई कुसुम रानी के हाथ-पैर दुख रहे हैं, इनकी शुगर और बीपी की जांच की गई है, बीपी और शुगर दोनों बड़े हुए हैं, इनको कल दोबारा फॉलोअप के लिए भी बुलाया है, यदि कल भी बीपी और शुगर बढ़ा हुआ आएगा तो इनकी मेडिसिन चालू की जायेंगी। उन्होंने बताया सरकार की यह एक सुविधा और है  यहा से ही शुगर और बीपी की दवाई इनको नि:शुल्क मिलेगी। यहां पर टीबी के उपचार की भी सुविधा प्रारंभ हो गई है, टीबी के लिए जांच सैंपल यहां से भेजे जाते हैं, रिपोर्ट आने पर यहां से दवाईयां चालू की जाती है वह भी निशुल्क दी जाती है। ग्राम पंचायत खजरी निवासी जानकी पटेल बताती हैं कि स्वास्थ्य केंद्र खजरी में जांच के लिए आई हूं, यहां पर स्वास्थ्य संबंधित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। यहां पर डॉक्टर द्वारा निशुल्क उपचार किया जाता है और दवाईयां भी दी जाती है। वे कहती है स्वास्थ्य केंद्र में मैरे और बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य के लिये खान पान संबंधी जानकारी भी दी जाती हैं। वे कहती है हमारे गांव में ही मुख्यमंत्री ने स्वस्थ्य की अच्छी सुविधा कर दी है इसके लिये वह उन्हें धन्यवाद देती है ग्राम खजरी निवासी संजू पटेल बताती हैं कि खजरी स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य संबंधी जो भी सुविधा दी जा रही है वे बहुत ही अच्छी सुविधाएं हैं। गांव में ही स्वास्थ्य संबंधी जांच की सुविधा प्रदान करने के लिए वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बहुत-बहुत धन्यवाद कर रही है। वे बताती हैं यहां पर निशुल्क दवाइयां दी जाती हैं और समय-समय पर चेकअप भी किया जाता है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक