गरियाबंद – बेमेतरा कांड के विरोध में गरियाबंद स्वस्फूर्त बंद , विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता तिरंगा चौक में जुटे

  • Apr 10, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

त्रिलोकी तिवारी गरियाबंद:- बेमेतरा जिले के एक गांव में हुई दो समुदायों के बीच हुई झड़प में एक युवक की जान चली गई थी.इस हत्या के विरोद में विश्व हिंदूं परिषद ने आज छत्तीसगढ़ बंद का आयोजन किया है.इस दौरान सोमवार को गरियाबंद बस स्टैंड में विहिप कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे बाज़ी की साथ ही दोषियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की माँग की .


विहिप के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में बस स्टैंड बंद कराने पहुंचे हैं.


विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने गरियाबंद के सबसे बड़े मार्केट मेंन रोड बाजार मार्केट को बंद करा दिया है.बंद के दौरान बड़ी संख्या में विहिप के कार्यकर्ता तिरंगा चौक और मेन रोड बाजार में जुटे हैं. विश्व हिंदू परिषद के इस बंद को बीजेपी ने भी अपना समर्थन दिया है.





बेमेतरा में 22 साल के भुनेश्वर साहू की हत्या के बाद उनके परिजन आरोपियों की फांसी देने की मांग कर रहे हैं.बंद के दौरान किसी प्रकार की हिंसा और अप्रीय स्थिति से निपटने के लिए शहर के हर चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.


बेमेतरा में हुई हिंसा में युवक की मौत


बेमेतरा जिले के बीरनपुर में आठ अप्रैल को एक बच्चे से मारपीट की घटना सामने आई थी.इसके बाद दो पक्षों में झड़प हो गई. इस झड़प में 22 साल के भुनेश्वर साहू की मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है.पुलिस जब मौके पर पहुंची तो गुस्साए लोगों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया था. इस हमले में पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे.


इन घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी थी. गांव में मोबाइल जैमर लगा दिए गए. इससे गांव में फोन कॉल तो हो रहे हैं लेकिन इंटरनेट नहीं चल रहा है.

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक