राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा दिए गए अव्यावहारिक आदेशों के विरोध में 18 अक्टूबर 22 को जिले के समस्त स्कूल बंद की सूचना ।

  • Oct 17, 2022
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

सोसायटी फॉर प्रायवेट स्कूल डायरेक्टर्स मध्यप्रदेश

 प्रति,
       श्रीमान कलेक्टर महोदय
       समस्त  जिला अध्यक्ष जी एवं
विषय: राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा दिए गए अव्यावहारिक आदेशों के विरोध में 18 अक्टूबर 22 को जिले के समस्त स्कूल बंद की सूचना ।
महोदय,
        सोसायटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स सोपास  समाज में शिक्षा की गुणवत्ता के लिए कार्य करने वाले प्रदेश के 18000 स्कूलों का समूह है। हम  शासन के सभी नियमों को पालन करते हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान सत्र में शासन द्वारा पांचवी एवं आठवीं बोर्ड करने का निर्णय बीच सत्र में लिया गया है एवं शिक्षा के अधिकार कानून के अंतर्गत पढ़ने वाले बच्चों की फीस भी 3 वर्ष से प्राप्त नहीं हुई है । एसे असंवेदनशील निर्णयों का विरोध करना हमारा संवैधानिक अधिकार है। बच्चों की मानसिक दशा को प्रभावित करने वाला बोर्ड मूल्यांकन का आदेश और हमारे शिक्षकों को आर्थिक व्यवस्था में बाधा डालने वाला 2 वर्ष की फीस प्रतिपूर्ति ना करने के विषय को लेकर प्रदेश संगठन के आह्वान पर 18 अक्टूबर 2022 को शासन के अप्रासंगिक निर्णय के विरोध में जिले के सभी विद्यालय  बंद रहेंगे। बंद के दौरान दोपहर 12:00 से 4:00 तक संगठन के साथी संचालकों द्वारा अपने विषय को धरने के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा

COMMENTS