भारत विकास परिषद, पाटन : वार्षिक महोत्सव 2023

  • Apr 10, 2023
  • Mr.Nil Kumar Gujrat

news_image

वर्ष 2023-24 के लिए अध्यक्ष:- दिलीपभाई एस. पटेल, मंत्री:-भारतभाई पटेल, कोषाध्यक्ष दिलीपभाई एम. पटेल


पिनल नागर, पुष्पांजली टुडे - पाटन /गुजरात

भारत विकास परिषद पाटन शाखा का वार्षिकोत्सव दिनांक ०९/०४/२०२३, रविवार को शाकार पार्टी प्लाट में आयोजित किया गया। व्यक्तित्व विकास के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य से सेवा और संस्कृति के लिए कार्य करने वाली संस्था के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि डॉ. निखिलभाई खमार, कार्यक्रम में डॉ. मेहुलभाई मोढ एनेस्थीसिया, पाटन श्री उर्वेशभाई पंड्या अध्यक्ष श्री भारत विकास परिषद गुजरात उत्तर प्रांत की विशेष उपस्थिति संस्थान के ट्रस्टी श्री भानुभाई सोनी, श्री केसी पटेल, श्री अश्विनभाई पारेख, श्री शांतिभाई स्वामी उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की परंपरा के अनुसार पूर्ण वंदे मातरम् गान से की गई तथा अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अध्यक्ष श्री पारसभाई खमार ने अतिथियों का स्वागत किया तथा दो वर्षों के दौरान हुए कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी देकर सभीका आभार व्यक्त किया.

वर्ष भर आयोजित कार्यक्रम के संयोजकों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। गुजरात के उत्तरी प्रांत में विजेता पाटन क्रिकेट टीम को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मंत्री श्री जीतूभाई ओतिया ने वर्ष के दौरान कार्यक्रम का प्रतिवेदन पढ़ा। ट्रस्टी श्री अश्विनभाई पारेख ने औपचारिक रूप से नई कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें दिलीपभाई एस पटेल को प्रमुख, भरतभाई पटेल को मंत्री, एवम् कोषाध्यक्ष दिलीप एम पटेल को नियुक्त किया गया। उपाध्यक्ष और संयुक्त मंत्री के अलावा विभिन्न परियोजनाओं के समन्वयकों की घोषणा की गई। गुजरात उत्तर प्रांत में दी गई जिम्मेदारी की घोषणा की गई। संस्थान के ट्रस्टी श्री भानुभाई सोनी ने नई कार्यकारी टीम को बधाई दी। श्री उर्वेशभाई पंड्या कार्यक्रम से प्रभावित हुए। इस टीम द्वारा कुछ अन्य नए कार्यक्रम किए जाने की बात कही गई थी। डॉ. मेहुलभाई मोढ ने संस्कार गार्डन की स्थायी परियोजनाओं, अन्नपूर्णा सेवा परियोजना, अंग दान के बारे में बात की और अन्य नई स्थायी परियोजनाओं को जोड़ने का सुझाव दिया और नई टीम को सफलता की कामना की। डॉ.निखिलभाई खमार ने अपनी सरल भाषा में कहानी के माध्यम से सेवा, संस्कार के साथ परिवार कार्यक्रम का महत्व समझाया और बेहतर कार्यक्रम के लिए नई टीम को शुभ कामना दी। २०२३ - २४ की नई टीम को ट्रस्टी श्री शांतिभाई स्वामी ने कुमकुम तिलक से सम्मानित किया और भानुभाई सोनी ने भारत विकास परिषद का पिन दिया। पारसभाई खमार ने शपथ दिलाई। नवीन के अध्यक्ष दिलीपभाई पटेल ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे नवीन कार्यकारिणी के सहयोग से बेहतर काम करेंगे. धन्यवाद ज्ञापन मंत्री जीतूभाई ओटिया ने किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन पूर्णिमाबेन मोदी, ममताबेन खमार, निमिशाबेन जानी ने किया। अंत में राष्ट्रगान व स्वादिष्ट भोजन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

news_image
news_image

COMMENTS