बैराड़ मैं हुआ संत रामपाल जी महाराज का सत्संग ,उपस्थित रहे राज्य मंत्री राठखेड़ा जी ,सुना मोक्ष मार्ग का ज्ञान

  • Apr 11, 2023
  • Anil Kushwah Buearo Chief

news_image


शिवपुरी।मध्यप्रेदश के शिबपुरी जिले के बैराड़ तहसील मैं दिनांक 09/04/2023 को संत रामपाल जी का सत्संग सम्पन्न हुआ जिसमे संत जी ने बताया गीता अध्याय 16 के श्लोक 23 मैं कहा कि शास्त्र विधि को त्यागकर मनमाना आचरण करने से कोई लाभ नही होता ,न ,मोक्ष की प्राप्ति होती,  गीता अध्याय 4 के श्लोक 34 मैं कहा है की अर्जुन तत्वदर्शी संत की खोज कर ,उनकी कपट छोड़कर सेवा करने और  विनम्रता पूर्वक प्रश्न करने से ,बो तत्व ज्ञान का उपदेश करेंगे तब मोक्ष मार्ग प्राप्त होगा |

संत जी का सत्संग सुनने के लिए 

मध्यप्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री सुरेश राठखेड़ा जी एवं विधयाक प्रतिनिधि एवं रावत समाज के अध्यक्ष श्री यशपाल रावत जी ,आई एम सी के अध्यक्ष श्री भपेंद्र रावत जी , जनपद उपाध्यक्ष शिवपुरी श्री परमजीत रावत जी एवं 

श्री डालू रावत जी सिंह निवास आदि सभी ने सत्संग श्रवण किया और संत जी के सत्संग से प्रभावित हुये,ओर आगे होने वाले सतसंग समारोह में भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया ।

संत जी ने बताया कि हम अपना मनुष्य जीवन को सांसारिक क्रियाओं मैं ही बर्बाद करके चले जाते है ,परमात्मा की तरफ एवं मोक्ष मार्ग की तरफ ध्यान ही नही देते | जिससे मनुष्य जीवन नष्ट हो  जाता है जो कि चौराशी लाख योनियों में भटकने के बाद एक बार मिलता जी |

संत जी ने बताया कि मनुष्य जीवन को सफल करने एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए पूर्ण संत से नाम दीक्षा लेकर सतभगति करनी चाहिये।

news_image
news_image
news_image

COMMENTS