समस्या ग्रस्त परिवार की समाधान होने पर दुआएं देना सबसे बड़ी कमाई है-एसडीएम

  • Apr 11, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

तहसीलदारों के पदोन्नत होने पर विदाई समारोह कार्यक्रम हुआ संपन्न

*पिछोर* पिछोर मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित बिलरीयानाथ मंदिर पर रविवार  पिछोर मैं पदस्थ तहसीलदार अखिलेश शर्मा को डिप्टी कलेक्टर के प्रभार पर पदोन्नत किए जाने पर तथा खनियाधाना तहसीलदार सुनील कुमार प्रभास को तहसीलदार के रूप में पदोन्नत किए जाने पर राजस्व विभाग द्वारा विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में उपस्थित एसडीएम बिजेंद्र यादव खनियाधाना तहसीलदार पवन चंदेलिया सीईओ आरपी गोरसिया सीईओ पिछोर पुष्पेंद्र व्यास महिला बाल विकास अधिकारी रविंद्र तिवारी तथा अमित यादव एवं राजस्व के आर आई और पिछोर खनियाधाना के पटवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे इस मौके उपस्थित सभी ने अखिलेश शर्मा और सुनील प्रभास का माल्यार्पण कर शॉल श्रीफल से सम्मान किया वही दबिया कला पंचायत के सरपंच ने गाड़ी हाकता हुआ किसान का सुंदर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर भाव विभोर हुए डिप्टी कलेक्टर अखिलेश शर्मा ने अपने उदबोन में कहा राजस्व विभाग में पंचायत चुनाव सबसे अहम कार्य होता है लेकिन पिछोर की पटवारी टीम ने बहुत अच्छा कार्य किया यहां टीमवर्क से कार्य होता है उन्होंने कहा एसडीएम विजेंद्र यादव के मार्गदर्शन में हमने तन मन से कार्य किया है और सफलता पाई पिछोर के प्रेम और आदर को भुलाया नहीं जा सकता इसी क्रम में भरी हुई आंखों से सुनील प्रभास तहसीलदार ने अपने उद्बोधन में जिले में खनियाधाना तहसील द्वारा अच्छी रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही वही कार्यक्रम के अंत में पिछोर एसडीएम बिजेंद्र यादव ने प्रमोशन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में काम दिखाना नहीं पड़ता स्वत दिखता है हमेशा अधिकारी को समस्या लेकर आए व्यक्ति को इस दृष्टि से देखना चाहिए कि वह खुद समस्या लेकर किसी अधिकारी के पास पहुंचा हो समस्या लेकर आया व्यक्ति किन परिस्थितियों से जूझ रहा है खुद को उसके स्थान पर रख कर देखना चाहिए उसकी समस्या का निदान होने के बाद उसकी दुआएं ही सबसे बड़ी कमाई होती है इस क्रम में पिछोर जनपद सीईओ पुष्पेंद्र व्यास और आरपी गोरसिया तथा सीडीपीओ आदि ने अपने अपने वक्तव्य दिए कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन के बाद सह भोज के साथ समापन किया गया कार्यक्रम में ग्रामीण जनों के अलावा संवाद मित्र आनंद लिटोरिया तथा पत्रकार गण विशेष तौर पर उपस्थित रहे

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक