यशोधरा राजे सिंधिया ने यूआईटीआरजीपीवी शिवपुरी में उत्कृष्टता केंद्र की लैबो का उद्घाटन

  • Apr 11, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

शिवपुरी- यशोधरा राजे सिंधिया ने यूआईटीआरजीपीवी शिवपुरी में उत्कृष्टता केंद्र की लैबो का उद्घाटन कर छात्रों को तकनीकी शिक्षा के माध्यम से शिवपुरी का नाम रोशन करने की सीख दी।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया महाराज , तकनीकी शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव जी , आरजीपीवी के कुलपति डॉ सुनील कुमार गुप्ता जी और  शहर के कलेक्टर महोदय , शिवपुरी शहर की नगर पालिका अध्यक्ष अन्य अधिकारीगण मौजूद थे । कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महोदय के माध्यम से दीप प्रज्वलन किया गया और यूआईटीआरजीपीवी के डायरेक्टर महोदय डॉ. राकेश सिंघई जी के माध्यम से समस्त अतिथि गणों का स्वागत व पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया।आरजीपीवी के कुलपति महोदय ने श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया महाराज साहब का आभार जताया । उनके माध्यम से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना शिवपुरी के इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई । आर्टिफिशियल  इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग और पावर इंजीनियरिंग और रिन्यूअबल एनर्जी की लैबों की स्थापना इस कॉलेज में हुई।

श्रीमंत महाराज साहब ने विद्यार्थियों को शुभाशीष देकर और उनके भविष्य की मंगल कामना की और उन्होंने बताया कि कैसे उत्कृष्टता केंद्र के लिए उन्होंने विगत 2 सालों से कठिन  परिश्रम करके इस विद्यालय में लाने का प्रयास किया और कहा कि हम किसी आईआईटी से कम नहीं यह शिवपुरी पूरे विश्व  मैं प्रसिद्ध होना चाइए। यहां पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अग्रसर पूरे विश्व में अपना नाम रोशन करना चाहिए और कहा कि मैं शिवपुरी में पुन: इंजीनियरिंग कॉलेज  के छात्र छात्राओं से आकर एक संवाद के माध्यम से चर्चा के माध्यम से उन लोगों को उनके भविष्य के बारे में उनको इंस्पिरेशन के बारे में और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व को बताकर इस कॉलेज में रोजगार मेले को लाने का आश्वासन व निर्देश दिया । अंत में  यूआईटी आरजीपीवी के डायरेक्टर डॉ. राकेश सिंघई जी ने श्रीमंत महाराज साहब का आभार व्यक्त करके और समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राओं की ओर से आभार जताया। यह कार्यक्रम का आयोजन COE प्रभारी डॉ. एस. के. धाकड़  जी के सानिध्य में किया गया।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक