नगर आयुक्त द्वारा नगरवासियों को जल्द से जल्द पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश जुडको को दिया

  • Oct 17, 2022
  • Arimardan Singh Bhadoriya Reporter

news_image

■ *हजारीबाग शहरी जलापूर्ति योजना से सम्बंधित बैठक सम्पन्न हुई*



 *नगर आयुक्त द्वारा नगरवासियों को जल्द से जल्द पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश जुडको को दिया गया* 



(हजारीबाग पुष्पांजलि टुडे)- नगर आयुक्त के कार्यालय कक्ष में जुडको एवं पीएमसी के साथ शहरी जलापूर्ति योजना से सम्बंधित बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अरुण कुमार, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेशलिस्ट, जुडको के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री विनय कुमार ,जुडको के असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर श्री प्रणव झा, तथा पी एम सी से श्री स्वपन सेन उपस्थित थे।

    नगर आयुक्त द्वारा नगरवासियों को जल्द से जल्द पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश जुडको को दिया गया।जुडकों से आये प्रोजेक्ट मैनेजर श्री विनय कुमार द्वारा बताया गया कि हजारीबाग जलापूर्ति योजना हेतु 11 ई एस आर (जलमीनार)  में से 5 ई एस आर पूर्ण हो चुका है तथा साथ ही बताया गया कि 3 महीने बाद  छड़वा डैम से 8 एम एल डी (डब्लू टी पी) तथा झील से 1 एम एल डी (डब्लु टी पी) से लगभग 7000 घरो में शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो पायेगा।इसके लिए लाभुकों  के पास होल्डिंग नंबर होना अनिवार्य है। नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि जिन्होंने अभी भी होल्डिंग नंबर नही लिया है, वे कायार्लय में संपर्क कर होल्डिंग नंबर  ले ताकि वे इस महत्वपूर्ण योजना के लाभ से वंचित न हो।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक