जिला पंचायत सदस्य ने जन सुनवाई मैं आवेदन के माध्यम से मांगी प्राइवेट थाना खोलने की अनुमति

  • Apr 11, 2023
  • Anil Kushwah Buearo Chief

news_image


शिवपुरी- शिवपुरी जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर मैं मंगलवार को हुई जन सुनवाई के दौरान जिला पंचायत क्षेत्र वार्ड क्रमांक-15 सदस्य मनीराम लोधी ने अलग सी मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर साहब को आवेदन दिया जिसमें उन्होंने बताया  कि शिवपुरी जिले  की जनता जनार्दन की मांग है कि स्कूल प्राइवेट है, अस्पताल प्राइवेट है. बिजली प्राइवेट है तो  एक थाना आप ही अपने क्षेत्र में प्राइवेट खुलवा लीजिए जनाता की मांग के अनुसार हम आपसे निवेदन करते है कि जिला पंचायत क्षेत्र शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 15 में एक प्राइवेट थाना खोले जाने कि परमिशन दे ताकि आम जनता कि सुनवाई अच्छे से हो सके।

 जिला पंचायत सदस्य  का मानना है कि जब प्राइवेट स्कूलों में पढाई अच्छी होती है। तब लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते है तो गर्वमेन्ट को कोई आपत्ति नही होती है। प्राइवेट विद्युत अच्छी मिलती है। तो गर्वमेन्ट ने विद्युत विभाग को प्राइवेट कर दिया ऐसा मानना सरकार का है और प्राइवेट अस्पताल में अच्छा इलाज होता है। तो प्राइवेट अस्पतालें भी खुलवा दी और सभी लोग अपना अच्छा इलाज कराने के लिये सरकारी अस्पताल में न जाकर प्राइवेट अस्पताल में इलाज करावाने के लिये जाते है। इसका मतलब यह हुआ सरकारी दफ्तरों में बैठे हुये सरकारी अधिकारी सही से काम नहीं करते है। सरकार का यही मानना हुआ लगता है। तो जनता को भी लगने लगा है कि सरकारी थानों में हमारी सुनबाई अच्छे से नहीं हो रही है। और सरकारी पुलिस अच्छे से काम नहीं कर रही है तो जनता कि मांग को

प्राथमिकता देते हुए एक थाना प्राइवेट भी मुझे खोलने की अनुमति दी जाए जिस पर कलेक्टर साहब ने धारयो का हवाला देते हुए कहा हैं कि इस प्रकार का कोई एक्ट अभी पारित नही हुआ है जिस पर अभी कोई कार्यवाही नही की जा सकती

COMMENTS