पिछड़ा वर्ग समाज की चुनाव में होगी सशक्त भागीदारी : जयश्रीराम

  • Apr 11, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


पंकज त्रिपाठी

पुष्पांजली टुडे न्यूज


कमलनाथ ने दिया पिछड़ा वर्ग को 27%आरक्षण का लाभ रामशेष


मेहगांव/भिण्ड । विधानसभा चुनाव 2023 के लिए  कांग्रेस अब जाति-वर्गों को साथ जोड़कर ताकत बढ़ाना चाहती है। इसलिए आज पाल समंवय प्रकोष्ठ के बैनर तले मेहगांव में पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अल्पसंख्यक सम्मेलन मेहगांव के सी.आरटी  पैलेस में  मुख्यातिथि कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जयश्री राम बघेल ने कहा कांग्रेस पार्टी पिछड़ों को पूरी तवज्जो का वादा पहले ही कर चुकी है । चुनाव में इस समाज की मजबूत भागीदारी रहेगी। और हम सब आज ज्योतिराव फूले की जयंती पर संकल्पित होकर एकता का संकल्प लेते हैं। 

श्री बघेल ने पूर्व अटेर विधायक हेमंत कटारे की तारीफ करते हुए कहा जब एक बड़े क्षत्रिय नेता ने उन्हें अपमानित करने का प्रयास करते हुए पद से हटाया तो कटारे ने मुझे पूरा सम्मान दिया बल्कि खुद पद छोड़कर मुझे पद देकर सम्मान दिया। मुझे किसी से कोई शिकवा नहीं और पांचों सीटों पर कांग्रेस की जीत के लिए ताकत से  संघर्ष करेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस पिछड़ा वर्ग समन्वय प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामशेष बघेल ने कहा पिछड़ा वर्ग को केवल कांग्रेस में ही ताकत मिल सकती है। हमारे लोकप्रिय नेता पुर्व मुख्य्मंत्री कमलनाथ ने पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण का लाभ दिया था लेकिन भाजपा सरकार ने सरकार गिराकर इस बिल को लटका कर रखा है। कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही 

 पिछड़ा वर्ग की सशक्त भागीदारी सुनिश्चित होगी। श्री बघेल ने बघेल समाज को भी पिछड़े वर्ग कोठे से टिकट देने की मांग की। 

कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस सभी वर्गों की हर स्तर पर भागीदारी सुनिश्चित करेगी। पार्टी को पिछड़ा, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक सहित सभी वर्ग समाज की समस्याओं के निराकरण की चिंता है। उनकी भागीदारी राजनीति व नौकरियों में बढ़े, समाज का विकास हो, इसके लिए प्रयासों में कोई कमी नहीं आएगी। जिलापंचायत सदस्य संजू जाटव ने कहा कि समाज के वंचित तबके की आवाज हमेशा कांग्रेस रही है। लेकिन भाजपा सरकार में केवल उनका शोषण हो रहा है।

कार्यक्रम को रंजीत सिंह गुर्जर,अनिता चौधरी,सुभाष राठौर, इरसाद अहमद,बाबूराम जमौर, इलियास मोहम्मद,मनीष शिवहरे,सौरव पाल, आदि ने संबोधित किया।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक