मुख्यमंत्री का दिमाग असंतुलित हो गया है,वह मानसिक चिकित्सक को दिखाएं : डॉ. गोविंद सिंह

  • Apr 11, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पंकज त्रिपाठी 

पुष्पांजली टुडे न्यूज

भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह भाजपा पर तंज कसने का कभी कोई मौका नहीं छोड़ते, एक बार फिर उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका दिमाग खराब हो चुका है। डॉ. गोविंद सिंह ने यह बयान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को वोटों के लिए पागल कहने के परिप्रेक्ष्य में दिया है ।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा दिये गए एक बयान के कारण पूरे प्रदेश में कांग्रेसियों द्वारा मुख्यमंत्री का जगह - जगह पुतला दहन एवं बयानबाजी का सिलसिला चलने लगा। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा बयान दिया है। डॉ. गोविंद सिंह ने उन्हें मेंटल हॉस्पिटल में चेकअप कराने की सलाह दी है,कि शिवराज सिंह जी को मानसिक चिकित्सक से मिलना चाहिए । नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की सत्ता अब जाने वाली है, कई क्षेत्रों में बीजेपी की नाव डूब रही है,जब नाव डूबती है तो उसमे सवार व्यक्ति बेचैन होकर हड़बड़ाता है,यही स्थिति शिवराज सिंह चौहान की है, जो अपनी सत्ता जाते देख हड़बड़ा रहे हैं,और इसी हड़बड़ाहट में ऊल - जलूल बातें कर रहे हैं। डॉ. सिंह ने मुख्यमंत्री को सलाह देते हुए कहा है, कि वे कहीं एक अच्छे मानसिक चिकित्सक से अपनी जांच कराएं, ताकि सच्चाई पता चल सके कि मुख्यमंत्री का दिमाग सही है या हॉस्पिटल जाने लायक दिमाग खराब हो चुका है।

COMMENTS