समाजसेवी सह ब्लड हेल्पिग झारखंड के संस्थापक अभिषेक कुमार ने अवैध लॉटरी के खिलाफ खोला मोर्चा*

  • Oct 17, 2022
  • Arimardan Singh Bhadoriya Reporter

news_image

*समाजसेवी सह ब्लड हेल्पिग झारखंड के संस्थापक अभिषेक कुमार ने अवैध लॉटरी के खिलाफ खोला मोर्चा*  


*केंद्रीय गृह सचिव , गृह सचिव रांची , पुलिस महानिदेशक रांची  ,पुलिस उप महानिदेशक एवं हजारीबाग उपायुक्त को दिया आवेदन*


  

 (हज़ारीबाग़ पुष्पांजली टुडे) - झारखंड में लॉटरी की टिकट की ब्रिकी पर पूर्ण प्रतिबंध है बावजूद इसके झारखंड के हजारीबाग ज़िले में लॉटरी की टिकट की ब्रिकी बड़े पैमाने पर हो रही है। वही अखबारो में आए दिनों खबर छपने के बाद यदा कदा खानापूर्ति के लिए छापेमारी की जाती है लेकिन इस खेल के बड़े खिलाड़ियों को हाथ भी नहीं लगाया जाता है। पूरा हजारीबाग जिला लॉटरी के चपेट में है लेकिन अधिकारियो को नज़र नहीं आती है। इसी मामले को लेकर आज सोमवार को समाजसेवी सह ब्लड हेल्पिग झारखंड के संस्थापक अभिषेक कुमार ने केंद्रीय गृह सचिव , गृह सचिव रांची , पुलिस महानिदेशक रांची  ,पुलिस उप महानिदेशक व हजारीबाग उपायुक्त के नाम एक आवेदन दिया है। साथ ही साथ हजारीबाग जिले से लॉटरी रूपी बिमारी को दूर करने की गुहार लगाई है। उन्होंने आवेदन के माध्यम से कहा है कि अवैध लॉटरी के थोक विक्रेताओं ने हजारीबाग व अगल बगल के गांवों के नवजवानों को इस लत में डाल कर उनके परिजनों को परेशानी व बर्बादी  के कगार पर खड़ा कर दिया है। यह नशा ड्रग के नशे से कम तर नहीं है। शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाने के चक्कर में युवक गलत सलत रास्ता अपना कर पैसा जुगाड़ते हैं और लॉटरी टिकट में खुद बर्बाद हो जाते हैं और अपने परिजनों को भी बर्बाद कर देते हैं। आए दिनों छापेमारी तो होती ही है लेकिन सिर्फ खाना पूर्ति के लिए।  जबकि उन्होंने मौके पर मौजूद पत्रकारों को बताया कि प्रशासन इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें नहीं तो वह दिन जब दूर नहीं है जब पूरा हजारीबाग लॉटरी रूपी नशे में डूब जाएगा और इसे कोई नहीं बचा पाएगा । उन्होंने केंद्रीय गृह सचिव , गृह सचिव रांची , पुलिस महानिदेशक रांची  ,पुलिस उप महानिदेशक व हजारीबाग उपायुक्त  को भी आवेदन दिया । बड़ी कार्रवाई के लिए और जांच टीम बनाने के लिए अधिकारियों ने अभिषेक से पूछताछ किया ,कैसे क्या होता है जबकि उन्होनें इसकी विस्तृत  जानकारी अधिकारियों को दिया ।

COMMENTS