सदर प्रखंड के बहेरी पंचायत में लगा शिविर,कई योजनाओं को मिली स्वीकृति*

  • Oct 17, 2022
  • Arimardan Singh Bhadoriya Reporter

news_image



*सदर प्रखंड के बहेरी पंचायत में लगा शिविर,कई योजनाओं को मिली स्वीकृति*


(हजारीबाग पुष्पांजलि टुडे )-सदर प्रखंड के बहेरी पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शिविर के दौरान लगभग 11.86 लाख रुपए लागत से कई योजनाओं की स्वीकृति दी गई। मनरेगा योजना के तहत पंचायत स्तर पर खेल सुविधाओं को विकसित करने के उद्देश्य से दो गावों में शहीद पोटो हो खेल मैदान,जल संरक्षण से संबंधित एक टीसीबी योजना,एक आम बागवानी,दीदी बाड़ी के 16 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई।  मनरेगा योजना के तहत् 16 मजदूरों को ऑन द स्पॉट जॉब कार्ड का वितरण किया गया। सावित्री मसोमात पति स्वर्गीय सीताराम महतो को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत पक्के मकान की स्वीकृति प्रदान की गई। सीमा देवी पति चंद्रदीप पासवान को प्रधानमंत्री आवास पूर्ण कर लेने पर उन्हें गृह प्रवेश कराया गया। जेएसएलपीएस के द्वारा खुशी समूह, आरती समूह एवं ज्योति समूह को क्रेडिट लिंकेज के तहत समूह की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए ₹5 लाख का चेक प्रदान किया गया। शिविर के दौरान देवंती देवी और कयूम अंसारी को उनके मृत परिजन का मृत्यु प्रमाण पत्र दिया गया। 

       सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 110 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। चिकित्सा विभाग की ओर से 102 लाभुकों के बीच कोविड टीकाकरण एवं 104 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया।

       मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी के द्वारा उपस्थित लोगों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा लोगों से अपील की गई कि जो लोग कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं वे शिविर में आकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें तथा अन्य लोगों को भी लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित करें। 

     मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गुंजन कुमारी, अधिकारी राजेश कुमार, बहैरी पंचायत के मुखिया पवन कुमार यादव, 20 सूत्री अध्यक्ष राजीव कुमार मेहता एवं अन्य वार्ड सदस्य आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।


COMMENTS