आरटीओ चेक पोस्ट सिकंदरा बना अवैध वसूली का गढ़

  • Apr 12, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

हर आने जाने बाले ट्रकों से की जाती हैं अवैध रूप से वसूली


अनिल कुशवाह

पुष्पांजलि टुडे


शिवपुरी-शिवपुरी जिले के दिनारा मैं बने आरटीओ चेक पोस्ट हमेशा से ही विवादों में घिरा रहा हैं आज भी उस का विवाद खत्म होने का नाम नही ले रहा हैं मंगलवार को जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर मैं हुई जान सुनवाई के दौरान  एक ट्रक ड्राइवर ने आवेदन के माध्यम से अपनी फरियाद कलेक्टर साहब को सुनाते  बताया कि  वह एक ट्रक ड्राइवर हैं और वह अपनी गाड़ी को लेकर लखनऊ से कोटा जा रहा था और उसकर  पास गाड़ी के समस्त कागजात होते हुए भी आरटीओ.  चेक पोस्ट पर उससे ₹2000 ले लिए गए इसके बावजूद भी किसी भी प्रकार की कोई पर्ची या चालान नहीं देते हैं अगर एंट्री फीस नहीं देते हैं तो गाड़ी के रजिस्ट्रेशन और परमिट रख लिया जाता है जिससे कई ड्राइवरों परेशानी हो रही है और अगर ड्राइवर पैसे नहीं देते हैं तो उनके साथ मारपीट की जाती है जिसके लिये आरटीओ बालों ने अलग से गुंडे पाल रखे हैं जिनके बल पर मेहर ट्रक ड्राइवरों के साथ मारपीट करते हैं 


आरटीओ चेकपोस्ट के  अधिकारी नही देते मिलने का समय

आरटीओ चेक पोस्ट पर जो भी ट्रक ड्राइवर या मीडिया करें या अन्य कोई व्यक्ति आरटीओ के अधिकारी से मिलने का समय मांगता है तो आरटीओ चेक पोस्ट पर लगे गार्ड और गुंडे उनको अधिकारी से मिलने नहीं देते हैं और दादागिरी कर भगा देते हैं ऐसे में कोई भी ट्रक ड्राइवर अपनी फरियाद अधिकारी तक नहीं पहुंचा पाता और ना ही उनको बता पाता कि आरटीओ चेकपोस्ट वाले उनसे किस प्रकार से लूट और अवैध वसूली कर रहे हैं हालांकि यह पूरा मामला अधिकारियों के नजर में ही चलता है और अधिकारियों खुद इस पूरे अवैध वसूली को संचालित करते हैं जिस कारण अधिकारियों ने ही अपने गार्डो से और गुंडों से पहले से ही बोल रखा है कि कोई भी व्यक्ति अंदर ना आ पाए सिर्फ उनका काम है लोगों को रोकना और अवैध वसूली करना

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक