जिले में स्कूल संचालकों की मनमानी उड़ा रहे शासकीय नियमो की धज्जियाँ

  • Apr 12, 2023
  • Anil Kushwah Buearo Chief

news_image

स्कूल संचालकों का कहना दस हजार रुपये जमा करो नही तो अपने बच्चों को सरकारी स्कूल  पढ़ाओ 


आरटीई अधिनियम 2009 के तहत स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के पालकों पर बनाते हैं फीस भुगतान के लिए दबाव


 


अनिल कुशवाह प्रभारी म प्र पुष्पांजलि टुडे न्यूज 
मो :-9893618025


शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के  करैरा तहसील के ग्राम सिरसौद से है जहाँ रेनबो पब्लिक हाई स्कूल लूट की दुकान के संचालक श्याम सिंह सोलंकी द्वारा पालकों को स्कूल फीस के नाम पर जमकर लुटा जा रहा है स्कूल संचालक एक वीडियो भी सामने आया है इसमें स्कूल संचालक पालकों को जमकर फटकार लगाते नजर आ रहे हैं आरटीई अधिनियम 2009 के तहत बच्चों का स्कूल में प्रवेश हुआ था एव वीडियो में स्कूल संचालक द्वारा दस हजार रुपये जमा करने की बोला जा रहा है साथ मे यह भी बोला जा है की में तुम्हारे बच्चों को नही पढ़ाऊंगा जो करना है कर लो जंहा शिकायत करना है कर दो मेरा कोई कुछ नही बिगड़ सकता।
जनसुनवाई में कलेक्टर से की शिकायत
मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन देने आए ब्रजेश लोधी ने बताया कि मेरे दो बालक रेनबो पब्लिक हाई स्कूल में पढ़ते हैं जिनको आरटीई अधिनियम 2009 के तहत स्कूल में प्रवेश मिला है और स्कूल संचालक द्वारा फीस जमा करने के लिए दबाब बनाया जा रहा है और स्कूल संचालक श्याम सिंह लोधी मेरे बच्चों की टी सी कटाने की बार बार धमकी देता है और कहता कि यह कोई सरकारी स्कूल नही यहां बच्चों को पढ़ना है तो फीस जमा करनी पड़ेगी, मेरे एक बच्चे को तो परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया है वंही दूसरे बच्चे को भी स्कूल से निकल दिया हैं।
news_image

COMMENTS