जसांवली सरकार पर सांसद स्पर्धा खेल प्रतियोगिता संपन्न

  • Apr 12, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image


भिण्ड (रौन) । म.प्र. जन अभियान परिषद (योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग म.प्र. शासन) विकासखंड रौन के मार्गदर्शन में क्षेत्र के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री जसांवली सरकार पर सांसद स्पर्धा खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत वॉलीबॉल, गोला फेंक एवं बालिका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग एक दर्जन ग्रामों से युवाओं ने भागीदारी की उक्त कार्यक्रम में विजेता खिलाड़ियों को रूप चौधरी रूपनारायण सेवा समिति, ग्राम हमीरपुरा एवं जसावली सरकार युवा मंडल के संयुक्त तत्वाधान में खेलो का आयोजन आयोजन कराया गया। खिलाड़ियों कों  स्मृति चिन्ह, मेडल एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जन अभियान परिषद ब्लॉक रौन  के ब्लॉक समन्वयक जय प्रकाश शर्मा ने कहा कि खेलों का युवाओं के जीवन में अधिक महत्व है खेलों से युवाओं का मस्तिष्क विकसित होता है, इसलिए छात्र एवं छात्राओं को पढ़ाई के साथ - साथ खेलों पर भी विशेष महत्व देना चाहिए मुख्य वक्ता सुनील दुबे भिंड ने कहा कि अच्छे खिलाड़ी को कभी भी धैर्य नहीं खोना चाहिए अर्थात वह हार में भी निराश ना हो तो निश्चित ही उसकी एक ना एक दिन जीत अवश्य होगी। मुख्य अतिथि      मंछड पुलिस चौकी प्रभारी विवेक कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा मैत्री भाव से खेलना चाहिए मंचासीन अतिथियों में सर्व प्रेम नारायण बरुआ ,अनिल बोहरे, मनोज त्यागी,अंकित दुबे रहे कार्यक्रम का सफल संचालन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के परामर्शदाता एवं वरिष्ठ साहित्यकार हरी बाबू निराला ने किया अंत में आभार प्रदर्शन नवांकुर संस्था जसावली सरकार युवा मण्डल से रामबीर सिंह द्वारा किया गया । इस दोरन एक सेकड़ा से अधिक लोग उपस्थित रहे।

COMMENTS