त्रि- दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन प्राचार्य डॉ.एच.एस. शर्मा द्वारा किया गया

  • Oct 17, 2022
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

त्रि- दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन प्राचार्य डॉ.एच.एस. शर्मा द्वारा किया गया

पुष्पांजलि टुडे से जिला ब्यूरो चीफ हरिचरण प्रजापति

युवा उत्सव कार्यक्रमों की रंगारंग शुरुआत

शास्त्रीय गायन, वादन, दृश्य चित्रण, और अभिनय की प्रतियोगिताएं हुई संपन्न



पन्ना, मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आदेशित एवं छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर द्वारा निर्देशित जिला स्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन आज जिले के अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एच एस शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिले के युवा उत्सव की नोडल अधिकारी प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय डॉक्टर गिरजेश शाक्य,व महाविद्यालय युवा उत्सव की नोडल अधिकारी डॉ उमा त्रिपाठी भी उपस्थित थीं। उक्त आयोजन के संयोजक डॉ विनय श्रीवास्तव थे।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ एच एस शर्मा ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों और सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा कि महाविद्यालय कि प्रतिभाओं को किसी प्रकार की कोई कमी महसूस नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ऊर्जावान विद्यार्थियों से उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ती है और देश का विकास होता है। युवा उत्सव की सांस्कृतिक गतिविधियां विद्यार्थियों को ऊर्जावान बनाती हैं और उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करती हैं। नोडल अधिकारी डॉ उमा त्रिपाठी ने इस अवसर पर युवा उत्सव में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि जिले स्तर की प्रतिभाओं में प्रथम स्थान विजेता को विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चुना जाएगा। प्रारंभ में कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और पूजा अर्चन के साथ अतिथियों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत कुमारी प्रकृति रॉय, प्रियांशी एवं जागृति सक्सेना के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ विनय श्रीवास्तव ने विभिन्न प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए बताया कि छत्रसाल महाविद्यालय में 15 प्रतियोगिताओं का आयोजन 2 दिवसों में किया जाएगा जबकि शासकीय कन्या महाविद्यालय में 7 प्रतियोगिताएं 19 अक्टूबर को आयोजित की जाएंगी। 17 अक्टूबर को आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में एकल गायन शास्त्रीय, एकल वादन शास्त्रीय, सुगम गायन, मूक अभिनय, एकांकी नाटक, दृश्य चित्रण जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की आयोजन समिति में डॉ राजीव सिंह संयोजक, डॉ सतीश त्रिपाठी, डॉ राम मोहन तिवारी, तथा डॉक्टर ऋषभदेव साकेत शामिल थे। निर्णायको की टीम में डॉ उषा मिश्रा, डॉ प्राची श्रीवास्तव शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना, एवं डॉ अपर्णा शासकीय महाविद्यालय पवई शामिल थे। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ विनय श्रीवास्तव द्वारा किया गया। नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रथम स्थान विजेता प्रतियोगियों को विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में नवंबर के दूसरे सप्ताह में छतरपुर में भाग लेना होगा। समापन समारोह 19 अक्टूबर को शासकीय कन्या महाविद्यालय में होगा। उसी दिन जिला स्तर के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रोफेसर एसएस राठौर, डॉ एसके पटेल, श्री नरेश पटेल, श्री हरिचरण प्रजापति, श्री शशिकांत मिश्रा, श्री संतोष तिवारी, जिले के पत्रकार, संगीतज्ञ श्री पटेरिया जी, श्री जड़िया जी सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।



news_image
news_image
news_image
news_image

COMMENTS