मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को मातृशक्ति धरातल पर उतारकर योजना का लाभ दिलाएं : सरोज जोशी

  • Apr 12, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


पुष्पांजली टुडे न्यूज


सामाजिक न्याय सप्ताह कार्यक्रम के तहत महिलाओं  का किया सम्मान


दतिया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रदेश की मातृशक्ति को महिला हितेषी योजनाओं के साथ उन्हें गौरवान्वित किया है । उक्त उदगार भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति सदस्य जिले की प्रभारी सरोज जोशी ने कही। बैठक की अध्यक्षता महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती किरण गुप्ता ने की।

महिला मोर्चा की जिला प्रभारी श्रीमती जोशी ने सामाजिक न्याय सप्ताह कार्यक्रम के तहत आयोजित शहर के वार्ड क्रमांक 4 में मंजेश रावत के निवास स्थान पर से भुज कार्यक्रम के दौरान ने कहा कि मातृशक्ति, आदिवासी समाज से महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपति मुर्मू को महत्वपूर्ण संवैधानिक दर्जा देकर महिलाओं को गौरवान्वित करने का काम किया जिस पर कांग्रेस ने उनका अपमानित करने का कार्य किया ।  

इस अवसर पर श्रीमती जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला सशक्तिकरण की मजबूती के लिए जो कार्य किया है वह कभी कांग्रेस की सरकार नहीं कर सकी उन्होंने लाडली बहना योजना को हर समाज की बहन तक पहुंचाने का काम किया है। फार्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है भारी संख्या में महिलाओं ने आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कार्य किया है और महिला मोर्चा की कार्यकर्ता भी इस योजना को बूथ केंद्र पर महिलाओं के साथ फार्म भरने में अपनी अहम भूमिका के साथ कार्य करें और योजना को धरातल पर उतारे। महिलाओं को मिशन 2023 के विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ लगने का आह्वान किया।

बैठक की अध्यक्षता कर रही मोर्चा की जिला अध्यक्ष किरण गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में  कहा कि हम सब बहने अपने-अपने मंडलों के प्रत्येक बूथ पर संगठित होकर 5 - 5 महिलाओं की टीम गठित करें जिसमें सर्व समाज की बहनों को शामिल किया जाए यह टीम हमारी आगामी मिशन 2023 विधानसभा और 2024 लोक सभा चुनाव के लिए अपने बूथ मेंटेनेंस को मजबूती प्रदान करेगी और महिलाएं जैसी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम भी इन मातृशक्ति पर रहेगा जब हम अपनी महिलाओं को संगठित करेंगे तो ताकत के साथ हम आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सभी विधानसभाओं में हमारा कमल खिलेगा इसे दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

 डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । बैठक में अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग समाज से जुड़ी 10 बहनों का साल और श्रीफल के साथ उनका सम्मान किया गया। सम्मानित मातृशक्ति में सीमा यादव, पारा रावत, शकुंतला जाटव,मुन्नी शाक्य, उषा जाटव, कमला रावत, भारतीय गौतम, पिस्ता माझी, गोमती रजक, संतोषी यादव, कलावती सोनी सम्मानित किया गया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शकुंतला जाटव ,मंडल अध्यक्ष रचना कुशवाहा ग्रामीण दतिया,संतोषी धाकड़ इंदरगढ़,चंद किरण गॉड भगवा रामपुरा मंडल अध्यक्ष मीना परिहार सालोनबी,सीमा बंशकार उधवा मंडल जिला पदाधिकारी नीतू विश्वकर्मा, मीना श्रीवास्तव प्रभा राजपूत उपाध्यक्ष ,शारदा कुशवाह महामंत्री, सरिता पाठक वर्षा साहू, मीडिया प्रभारी माधुरी ठाकुर, शशि पस्तूर, आरती राजपूत चांदनी पटवा कलावती सोनी जिला सदस्य, सुमन सुमन व्यास प्रमुख बहने काफी संख्या में मौजूद थी।

COMMENTS