रेलवे अमृत काल में ग्वालियर - भिण्ड - इटावा मेमू ट्रेन की मिली सौगात

  • Apr 12, 2023
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image


पुष्पांजली टुडे न्यूज


रेलवे फाटक अटेर रोड ओवर ब्रिज की मिली स्वीकृति


सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी,एवं केंद्रीय रेल मंत्री के अवनीश वैष्णव के प्रति जताया आभार


भिण्ड । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड से प्रारंभ हुई संत रविदास जयंती से विकास यात्रा की शुरुआत करते हुए जनता की मांग को पूर्ण करते हुए भिंड नगर पालिका को नगर निगम बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। नगरीय निकाय मंत्रालय को पत्र द्वारा सूचित किया गया है। नगर निगम बनाने के लिए सांसद श्रीमती संध्या राय ने भिंड सर्किट हाउस पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया की लोकसभा सदन में केंद्र सरकार को लोकसभा सदन में विकास कार्यों के लिए अवगत कराया था कई बार मैंने भिंड में नगर निगम, मेडिकल कॉलेज एवं सैनिक विद्यालय तथा भिंड रेलवे स्टेशन ओवर ब्रिज को लेकर प्रस्ताव रखा जिस पर भारत सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय रेल मंत्री ने अवनीश वैष्णव मेरे मांगों को संज्ञान में लेते हुए स्वीकृत कर भिंड को आत्मनिर्भर विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया मैं उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित करती हूं। पत्रकार वार्ता में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष केशव सिंह भदौरिया,प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अवधेश सिंह कुशवा एडवोकेट, मप्र राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती कृष्णकांता तोमर, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती आभा जैन, सुभाष मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह भदौरिया टीपू, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रक्षपाल सिंह राजावत, विशेष रूप से मौजूद थे।

 सांसद श्रीमती राय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जनता की लंबे समय से यह मांग चली आ रही थी जिसे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने घोषणा को अमल में रखते हुए विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के लिए तत्काल निर्देशित किया गया है।

अपर सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी पत्र में निर्देशित किया गया है कि राज्य की प्रशासनिक इकाइयों की सीमा के निर्धारण की तिथि 31 दिसंबर 2022 से बढ़ाकर 31 जून 2023 तक बढ़ा दिया गया है। समय सीमा में ध्यान में रखते हुए नवीन दिशा निर्देश के अनुसार अभिमत सहित प्रस्ताव 15 दिवस की समय सीमा में उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं , नगर पालिका में 39 वार्ड है, जिसे बढ़ाकर ग्राम पंचायतों को जोड़कर नगर निगम में शामिल होने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है, ताकि भिंड का विकास आगे बढ़ाया जा सकेगा। भाजपा के युवा विधायक भिण्ड संजीव सिंह कुशवाह संजू के सतत प्रयास एवं मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप भिण्ड को नगर पालिका से नगर निगम बनाये जाने सम्बंधित शासन द्वारा कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है । सर्वांगीण विकास की श्रृंखला में एक महत्वपूर्ण उपलब्धियां एवं योजनाओं के साथ नगर निगम बनने से आत्मनिर्भर विकास की मुख्यधारा से जुड़ेगा।

सांसद श्रीमती राय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अथक प्रयासों से भिंड जिले में एनएच 552 एक्सटेंशन पर एटर रीअलाईनमेंट और भिंड बायपास के 2 - लेन पेब्ड सोल्डर शोलडर शहीद निर्माण को ईपीसी मोड 2022 - 23 की वार्षिक योजना के तहत 348.06 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृत की गई है। उपरोक्त निर्णय कि मेरी अध्यक्षता में समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को लेकर दिशा निर्देशित किया गया था। सांसद श्रीमती राय ने केंद्रीय परिवहन मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी को पत्र लिखकर इस कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि मेरे साथ रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कुछ समय पूर्व ओवर ब्रिज के लिए निरीक्षण किया था, जनता की मांग काफी समय से चली आ रही थी जिसके लिए केंद्रीय रेल मंत्रालय ने भिंड रेलवे स्टेशन फाटक ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है, जिसका जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। ताकि आवागमन में जनता को कोई कठिनाइयां ना हो। उन्होंने कहा की मैंने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र द्वारा विशेष ट्रेन के लिए अवगत कराया था जिस में उन्होंने ग्वालियर - भिंड - इटावा मेमू ट्रेन की स्वीकृति भी मिल गई है और शीघ्र ही यह गाड़ी का स्टॉप भिंड, सोनी, मेहगांव गोहद, पर किया जाएगा ताकि यात्री आसानी से अपनी यात्रा कर सके।

उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कि भिंड रेलवे स्टेशन को अमृत योजना में शामिल किया गया है और जिसका कार्य अति शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा ताकि यह स्टेशन विकास को गति देता हुआ भिंड को आत्मनिर्भर विकास की मुख्यधारा से जुड़ेगा।

सांसद श्रीमती राय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि जो ओवर ब्रिज सोनी, अंडर ब्रिज ओवर ब्रिज, गोहद बाराहिट, शीघ्र ही स्वीकृत किए जाएंगे जिसका प्रस्ताव केंद्रीय रेल मंत्री में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि युवाओं के लिए भारत सरकार द्वारा 5 करोड़ की राशि भिंड के प्रमुख धार्मिक स्थल गौरी का किनारा स्थल पर भूमि आवंटन कर शीघ्र ही रोइंग सेंटर स्थापित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिव्यांग व्यक्तियों के लिए एडिट योजना मेरे संसदीय क्षेत्र भिण्ड - दतिया जिले के दोनों जिलों में प्रारंभ हो गई है लगभग 4000 हितग्राहियों को इस योजना का लाभ उन्हें प्राप्त हो चुका है। बचे हुए हितग्राहियों को जिसका लाभ भी अतिशीघ्र ही मिलेगा कोई भी दिव्यांग भाई बिना योजना के नहीं रहेगा मेरा पूर्ण रूप से प्रयास रहेगा कि इस योजना का सब को लाभ मिले।

उन्होंने बताया की भिंड को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए चंबल की मुख्यधारा पर कई वर्षों से जनता की मांग चली आ रही थी चंबल एक्सप्रेस अटल प्रोग्रेस भी स्वीकृत हो गया है । उन्होंने बताया कि भिंड जिले में प्रधानमंत्री राहत कोष से लगभग 150 से 200 तक हितग्राहियों को लाभ प्राप्त हो चुका है। लगभग 200 करोड़ की राशि का लाभ उन्हें प्राप्त हो चुका है। जल जीवन मिशन के तहत भिंड जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल योजना का कार्य प्रारंभ हो चुका है ताकि पीने के पानी की समस्या ना रहे हर घर घर में नल की टोटी से जनता को स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके। विगत 5 वर्षों में मनरेगा के तहत 9014 के तहत कार्य स्वीकृति हो चुके हैं। 16080,86 की राशि के कार्य पूर्ण हो चुके हैं। पुलिया जिसमें तालाब, पुलिया, खेल मैदान, गौशाला, कार शामिल है। सांसद श्रीमती राय ने बताया कि भिंड जिले में 2.97 लाख परिवार जनों को शामिल करते हुए योजना का लाभ मिल रहा है। मुद्रा योजना के तहत 2470 हितग्राहियों को पीएम योजना के तहत शामिल किया गया है। भारत सरकार द्वारा प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना भिंड जिले के अभी 86 ग्रामीण क्षेत्रों में 8 करोड की राशि की जा चुकी है। उज्जवला योजना के तहत 161000 गैस कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 9740 आवासों में से 4516 आवास पूर्ण हो चुके हैं। अमृत सरोवर के तहत 105 तालाबों को चिन्हित किए गए थे जिसमें अभी तक 43 पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वपूर्ण योजना लाडली बहना योजना के तहत भिंड जिले में अभी तक 196264 बहनों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं और जून माह में मुख्यमंत्री द्वारा इनके खातों में ₹ 1000 की राशि शीघ्र पहुंचाई जाएगी।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक