मेगा संकुल जामगांव में सुघ्घर पढ़वईया योजना के क्रियान्वयन पर आधारित राज्यस्तरीय वेबीनार संपन्न

  • Apr 13, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image


संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट

देवभोग-छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत सुघघर पढ़वईया योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर के द्वारा वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें  विकासखंड देवभोग के संकुल केंद्र जामगांव  को मेगा संकुल संकुल के रूप में चिन्हित करते हुए संकुल केंद्र देवभोग,खुटगांव जामगांव,माडागांव,दीवानमुड़ा एवं मुडागांव के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शालाओं के शत प्रतिशत  शिक्षकों ने ने प्रोजेक्टर के माध्यम से  सहभागिता प्रदान किया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री सुशील कुमार अवस्थी ने सभी  शिक्षकों को अपने विद्यालय को सुघ्घर विद्यालय के रूप में स्थापित करने का आव्हान करते हुए शुभकामनाएं दी। सुघघर पढ़वईया योजना के बेहतर क्रियान्वयन पर आयोजित वेबीनार में बताया गया कि यह पूरी तरह से स्वेच्छा और स्वप्रेरणा की योजना है जिसमें वे शिक्षक शामिल हों जिनमें उत्कृष्टता की ललक है। इस योजना में भाग लेने वाले स्कूल सभी विद्यार्थियों में कक्षा अनुरूप न्यूनतम अकादमिक कौशल विकसित करने का प्रयास करेंगे। पोर्टल पर कक्षा अनुरूप अकादमिक कौशलों का आंकलन  करने का टूल भी उपलब्ध है जिसका उपयोग करके शिक्षक अपने स्कूल की प्रगति का आकलन कर सकेंगे ।योजना में शामिल विद्यालय जब आंकलन  से संतुष्ट हो जाए कि उनके सभी विद्यार्थियों में कक्षा अनुरूप अकादमिक कौशल विकसित हो गए हैं तो वह वेब पोर्टल पर थर्ड पार्टी के आंकलन लिए आवेदन कर सकेंगे । मूल्यांकन में इस प्रकार विद्यालय के सभी विद्यार्थियों का आकलन योजना के लिए स्वीकार किए गए समस्त अकादमिक कौशलो  के लिए किया जाएगा और कम से कम 95% विद्यार्थियों में कक्षा अनुरूप अकादमिक कौशल होने पर ही  विद्यालय को अंक मिलेगा । इस प्रकार विद्यालय की सभी कक्षाओं के लिए समस्त अकादमिक कौशलों हेतु प्राप्त अंकों के आधार पर सुघघर पढ़वईया प्लेटिनम,गोल्ड एवं सिल्वर का प्रमाण पत्र दिया जाएगा ।जिस विद्यालय को प्रमाण पत्र मिलेगा उस में पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों को भी प्रमाण पत्र मिलेगा। इस मेगा संकुल स्तरीय आयोजन में  श्री धवलेश्वर बेहेरा,श्री गजेन्द्र बीसी,श्री सलील नाग,श्री एल एस कश्यप,श्री नरेश टाडिल्य,श्री घनश्याम मिश्रा,श्री सुरेश चंद्र बघेल,श्री संतोष ठाकुर, श्री प्यारेलाल साहू,श्री अनिल सिन्हा,श्री निरंजन कश्यप,श्रीपी एल कश्यप,श्रीमती उषा वैष्णव, श्रीमती रमा पांडे,शसहित सभी शिक्षकों का सराहनीय सहभागिता रही।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक