वोट के खातिर कुछ लोग महात्मा फुले एवं बाबा साहब की जयंती मनाने को आतुर बसपा

  • Apr 13, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image


सर्किट हाउस में 12 बजे की रखी गई थी प्रेस कांफ्रेंस प्रशासन द्वारा सर्किट हाउस पर कांफ्रेंस करने से रोका गया

प्रशासनिक अधिकारी भाजपा के कार्यकर्ता जैसे काम कर रहे है दिलीप बौद्ध

भिण्ड । बहुजन समाज पार्टी के ग्वालियर संभाग जोन प्रभारी दिलीप बौद्ध एडवोकेट ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि इस देश में फुले, साहु, डॉ अम्बेडकर सहित बहुजन महापुरूषों की विचारधारा पर चलने वाली एक मात्र पार्टी बहुजन समाज पार्टी है। किन्तु वर्तमान समय में बहुजन समाज के राजनैतिक शक्ति के रूप में उभरने के कारण अब उनके वोट के खातिर भाजपा और कॉंग्रेस स्वार्थ के खातिर जातिवादी तत्व महात्मा ज्योतिवाराव फुले एवं बाबा साहब अम्बेडकर जयंती दिखावटी रूप से मनाने को आतुर है। आज भाजपा और कॉंग्रेस पार्टिया अपना राजनैतिक हित साधने के लिए बहुजन समाज के वोटों के खातिर नाटक कर रही है। जो कॉंग्रेस इस देश व प्रदेश में लम्बे समय तक सत्ता में रही तब हमेशा बाबा साहब व महात्मा ज्योतिबाराव फुले का अपमान किया, कॉंग्रेस का जुल्म जातिवादी इतिहास, सभी को याद है। अब चुनाव के कारण भाजपा व कांग्रेस के नेता बाबा साहब अम्बेडकर के चरणों में है ।

भाजपा सरकार भी कॉंग्रेस की सोच पर चलकर जुल्म, जाति का बढ़ावा देने का कार्य कर रही है।

श्री बौद्ध ने कहा कि बहुजन समाज के लोग अब भाजपा, कॉंग्रेस के चुंगल में फसने वाले नही है। बहुजन समाज पार्टी एंव उसके समर्थक पूरे जिले में बाबा साहब की जयन्ती बड़े धूमधाम से मना रहे है।

श्री बौद्ध ने कहा कि कांशीराम कहा करते थे कि मेरे प्यारे बहुजन समाज के लोगों अगर कोई पार्टी या संगठन राजनेता, अचानक आपके महापुरूषों के प्रति व्यवहार बदल ले तो उनसे हमेशा सर्तक रहना होगा।

श्री बौद्ध ने बताया कि सर्किट हाउस पर दोपहर 12 बजे की प्रेस कांफ्रेंस रखी गई थी जिसे जिला प्रशासन ने होने नहीं दिया ,आनन फानन में दूसरी स्थान पर प्रेस कांफ्रेंस की गई। ऐसा लगता है कि जिला प्रशासन के अधिकारी भाजपा के कार्यकर्ता जैसे काम कर रहे हैं।

श्री बौद्ध ने अपील करते हुए कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर जयन्ती का पर्व मेरे बहुजन समाज के लोग बहुत ही हर्ष उल्लास खुशी का दिन हैं। उस दिन सभी साथी प्रेम, भाईचारे का संदेश देते हुए खुशियाँ मनाये एवं विरोधियों के षड़यंत्रों से सावधान रहते हुए विधानसभा चुनाव 2023 में विरोधियों को सबक सिखाने का संकल्प लें।

प्रदेश प्रभारी सुनील बघेल,जोन प्रभारी दिलीप बौद्ध, जिला प्रभारी लालसिंह कुशवाहा, जिलाध्यक्ष मेघसिंह नरवरिया, जिला महासचिव लवलेश खेर,अटेर पूर्व प्रत्याशी संजीव बघेल संजू ,कोषाध्यक्ष दिलीप गोपाल, सचिव रामनरेश रायपुरिया,रणवीर, विनोद शर्मा, विधानसभा सभा अध्यक्ष अवनीश मौर्य मौजूद रहे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक