पुलिस द्वारा नाईट कॉम्बिंग गश्त में अपराधियों एवं गुण्डों बदमाशों के विरूद्ध की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही

  • Apr 13, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image


भिण्ड । पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के नेतृत्व में भिण्ड जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों द्वारा थाने के बल के साथ दिनांक 12 - 13 अप्रैल की दरम्यानी रात कॉम्बिंग गश्त का अभियान चलाया गया, जिसमें रात्रि के समय होने वाले अपराधों की रोकथाम, फरार आरोपियों को पकड़ने अपराधियों में भय पैदा करनें रात्रि के समय वाहनों द्वारा अवैध शराब, अवैध हथियार परिवहन अन्य अवैधानिक गतिविधियों की रोकथाम एवं जनसामान्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु 215 अधिकारी / कर्मचारियों की कुल 32 टीमें बनाकर ताबडतोड कार्यवाही की गई।

उक्त गश्त के दौरान निम्नानुसार कार्यवाही की गई :-  स्थाई वारंट तामील- 27 , गिरफ्तारी वारंट तामील- 75 , फरार गिरफ्तार आरोपियों ( 299 जा० फौ०) की संख्या - 01 , अन्य अपराधों में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या - 05 , हिस्ट्रीशीटर चेक किए गए - 81 , पूर्व जिला बदर चैक - 30 , गुंडा चैक- 93,एटीएम चैक - 61, वाहन चैकिंग- 200, अवैध रेत उत्खन्न एवं परिवहन - 01 ( एक ट्रेक्टर व ट्रॉली) जप्त की गई।

उक्त कार्यवाही में समस्त अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने बल के साथ उपस्थित होकर सराहनीय कार्यवाही की गयी।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक