ज्ञानशक्ति रेसिडेंशियल स्कूल, ज्ञानसेतु डे स्कूल और रक्षा शक्ति स्कूल में पहले वर्ष 53500 बच्चों को मिलेगा प्रवेश

  • Apr 13, 2023
  • Mr.Nil Kumar Gujrat

news_image

इन सभी स्कूलों में कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक की शिक्षा मुफ्त में दी जाएगी।


पुष्पांजली टुडे, गुजरात


गुजरात सरकार ने गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए 50 ज्ञान शक्ति रेसिडेंशियल स्कूल, 25 ज्ञान शक्ति आदिवासी रेसिडेंशियल स्कूल और 10 रक्षा शक्ति रेसिडेंशियल स्कूल शुरू करने का निर्णय किया है। साथ ही 400 ज्ञान सेतु डे स्कूल भी शुरू होंगे। जून 2023-24 से शुरू होने जा रहे इन स्कूलों में पहले वर्ष (2023-24) में 53500 बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा।


शिक्षा की गुणवत्ता बरकरार रहे इसलिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे। इस साल प्रवेश परीक्षा 27 अप्रेल को ली जाएगी। 53500 सीटों पर पहले साल प्रवेश दिया जाएगा, जिसके लिए 535169 विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा देंगे। इसमें रक्षा शक्ति रेसिडेंशियल स्कूल की 3200 सीटों के लिए करीब 21225 बच्चों ने आवेदन किया है। पहले साल ज्ञान शक्ति रेंसिडेंशियल स्कूल में 15 हजार, ज्ञान शक्ति आदिवासी रेसिडेंशियल स्कूल में 7500 सौ और ज्ञान सेतु डे स्कूल में 30 हजार बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। यह परीक्षा हर साल आयोजित होगी। जिसमें रिक्त रहने वाली कक्षाओं जैसे कि सातवीं, आठवीं में भी बाद में प्रवेश दिया जाएगा।


-120 बहुवैकल्पिक वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। 

-हरप्रश्न एक अंक का होगा। 

-हल करने को 150 मिनट मिलेंगे। 

-गुजराती माध्यम में परीक्षा होगी। 

-पांचवीं कक्षा के कोर्स पर आधारित प्रश्न होंगे। 

-गणित (30 प्रश्न), गुजराती (20 प्रश्न), हिंदी-अंग्रेजी (20 प्रश्न), पर्यावरण विज्ञान (20), तार्किकता-सामान्य ज्ञान पर (30 प्रश्न)पूछे जाएंगे।


"सरकारी और ग्रांटेड स्कूलों का कोई शिक्षक इन स्कूलों के खुलने से फाजल नहीं होगा। ना ही ग्रांटेड और सरकारी स्कूल बंद होंगे। उल्टा सरकारी प्राइमरी स्कूलों की शिक्षा सुधरेगी।"

 - सचिव विनोद राव

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक