शिवपुरी जनसुनवाई में सहकारी बैंक घोटाले का पर्याय बना नया मामला घोटाले का सामने आया

  • Apr 14, 2023
  • Anil Kushwah Buearo Chief

news_image



 शिवपुरी जिला कलेक्टर के यंहा गत मंगलवार को जनसुनवाई में प्रस्तुत शिकायत में दावा किया गया है कि वर्ष 2012 में बैंक की शाखा करेरा में पदस्त शाखा प्रबंधक द्वारा अनियमित रूप से 1करोड़ 40 लाख का भुगतान नगद में किया जाकर राशि स्वंय हड़प ली है। विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुया है कि उक्त घोटाले की जांच पूर्व में बैंक मुख्यालय में पदस्त कर्मचारी लक्ष्मी नारायण तिवारी द्वारा की गई थी परंतु जांच को दबा दिया गया। 10 वर्ष उपरान्त पुनः ये प्रकरण प्रकाश में आने से बैंक में खलबली का माहौल है और प्रबंधन शिकायत की लीपा पोती में लगा है। ज्ञातव्य हो कि वर्ष 12 ,13 में शाखा करैरा के शाखा प्रबंधक पद पर श्री राकेश भदौरिया शाखा प्रबंधक पद पर पदस्त थे। उनके द्वारा समर्थन मूल्य साख सीमा से 1 करोड़ 40 लाख की राशि अनियमित तरीके से संस्था तोड़ा पिछोर के खाते में डाल दी और फर्जी किसानों की सूची लगाकर उक्त राशि सहयोगियों के साथ मिलकर निकाल ली।  शिकायत में राकेश भदौरिया की शाखा खनियाधाना में पदस्त दौरान पंजाब नेशनल बैंक से भी फर्जी आहरण फर्जीवाड़े की शिकायत की गई निम्नानुसार रात जो कि इनकी आय से अधिक संपत्ति जोकि पिछोर में 1,शारदा एचपी पेट्रोल पंप जोकि इनकी पत्नी श्रीमती शारदा भदौरिया के नाम।

2 पिछोर में शुभाशीष आईसर ट्रेक्टर एजेंसी जो इनके सुपुत्र श्री सुभाष सिंह भदोरिया के नाम पिछोर वार्ड क्रमांक 13 मैं 3 प्लॉट

3. ग्राम लवेरा एवं नहीं चौराहे पर जमीन तथा नगरपालिका क्षेत्र में 25 बीघा जमीन

4. विश्वास सूत्रों से ज्ञात पंजाब नेशनल बैंक खनियाधाना में बैंक खाते में बड़े चरस की हेराफेरी हुई है उक्त राशि का खुलासा जांच के बाद ही इसकी शिकायत जनसुनवाई कलेक्टर के समक्ष बा सहकारिता बैंक महाप्रबंधक के समक्ष की गई।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक