कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर को संसद में जाने से रोक कर अपनी ओछी मानसिकता को प्रदर्शित किया : डॉ. अरविंद सिंह

  • Apr 14, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image


सामाजिक स्वतंत्रता की वकालत कर राष्ट्रीय निर्माण में बाबा साहब का महत्वपूर्ण योगदान रहा पूर्व सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद

भिण्ड । भारतीय संविधान सभा के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने समाज को समाधान के माध्यम से नई ऊर्जा जागृत की । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्मवाद एवं उनके अंत्योदय विचारों के साथ अंतिम छोर के खड़े व्यक्ति को अग्रिम पंक्ति में विकास की मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है जितनी योजनाएं भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दी उतनी कांग्रेस की सरकारों ने नहीं दे पाई और हमेशा दलित पिछड़ा और शोषित की बात करने वाली कांग्रेस ने उनके वोट बैंक पर राजनीति कर विकास की मुख्यधारा से दूर रखा l यह उद्गार प्रदेश सरकार के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया ने विधानसभा क्षेत्र अटेर के तत्वाधान में आयोजित कलश मैरिज गार्डन में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती समारोह के अवसर पर समाज को संबोधित करते हुए व्यक्त किए 

सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि बाबा साहब के विचारों को समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाकर केंद्र और राज्य सरकार की उनकी योजनाओं से लाभान्वित करें । डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को कांग्रेस ने संसद में जाने से रोककर अनुसूचित जाति दलित और शोषितों के साथ विश्वासघात किया और उनका संपूर्ण जीवन इस राष्ट्र और समाज सेवा के लिए समर्पित होकर समाज को शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा से जागृत किया l

इस अवसर पर इस अवसर पर भाजपा पूर्व सांसद डॉ भागीरथ प्रसाद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  कहा भीमराव रामजी अंबेडकर 14 अप्रैल 1891 से 6 दिसंबर 1956 डॉ. बाबासाहब आम्बेडकर नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आन्दोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था। वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मन्त्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे। श्री अंबेडकर विपुल प्रतिभा के छात्र थे।

मध्य प्रदेश बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री प्राप्त डॉक्टर राजकुमार सिंह कुशवाह ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कोलंबिया विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स दोनों ही विश्वविद्यालयों से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधियाँ प्राप्त कीं तथा विधि, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में शोध कार्य भी किये थेव्यावसायिक जीवन के आरम्भिक भाग में ये अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहे एवं वकालत भी की तथा बाद का जीवन राजनीतिक गतिविधियों में अधिक बीता। इसके बाद आम्बेडकर भारत की स्वतन्त्रता के लिए प्रचार और चर्चाओं में शामिल हो गए और पत्रिकाओं को प्रकाशित करने, राजनीतिक अधिकारों की वकालत करने और दलितों के लिए सामाजिक स्वतंत्रता की वकालत की और भारत के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दतिया जिले की प्रभारी सरोज जोशी ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकरहिन्दू पन्थ में व्याप्त कुरूतियों और छुआछूत की प्रथा से तंग आकार सन 1956 में उन्होंने बौद्ध धर्म अपना लिया था। सन 1990 में, उन्हें भारत रत्न, भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से मरणोपरान्त सम्मानित किया गया था। 14 अप्रैल को उनका जन्म दिवस आम्बेडकर जयन्ती के तौर पर भारत समेत दुनिया भर में मनाया जाता है।  डॉक्टर आम्बेडकर की विरासत में लोकप्रिय संस्कृति में कई स्मारक और चित्रण शामिल हैं।भाजपा नेताओं ने समाज को जागृत होकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विकास जनकल्याणी योजनाओं का लाभ लेते हुए आत्मनिर्भर बने और उन्होंने कहा कि कांग्रेस समाज को झूठा भ्रमित कर उनके वोट पर राजनीत चला रही है । मैं समाज के लोगों से कहना चाहता हूं जिस कांग्रेस बसपा सपा जैसे जातिगत राजनीति वालों ने आपके समाज का शोषण किया और कांग्रेस की सत्ता और संगठन में कभी समाज के लोगों को नेतृत्व प्रदान नहीं किया l भाजपा की सरकारों में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग समाज से जुड़े नेताओं को सत्ता और संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से के साथ उन्हें नेतृत्व करने का प्रधान किया है जो कि आज समाज के गौरव बनकर देश और प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं l उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब लोकसभा सदन में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग से बनाए गए केंद्रीय मंत्रियों का परिचय सदन में करा रहे थे तब कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी राहुल गांधी दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं ने पर्चा नहीं होने दिया l इससे यह प्रमाणित हो गया था कि कांग्रेस पूर्णत दलित विरोधी है l

इस अवसर पर स्वागत भाषण समाज सेवा के क्षेत्र में काम कर रहे देवेंद्र सिंह भदौरिया ने कहां की बाबा साहब ने सामाजिक समरसता का संदेश देकर हम सब को आगे बढ़ाने का काम किया है अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से समाज को शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा दी। जिला उपाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव थान सिंह भदौरिया मंडल के अध्यक्ष संतोष सिंह तोमर शैलेंद्र सिंह भदौरिया शैलेंद्र पालीवाल रायसिंह नरवरियाl राजीव भदौरिया, तथा काफी संख्या में मातृशक्ति शामिल थी।

COMMENTS